सम्भागीय मुख्यालय में देर रात तक खुल रही शराब की दुकानें, सड़कों पर शराबियों का हुड़दंग, वीडियो वायरल …
(अनिल तिवारी)
शहडोल । शहडोल में शराब और शराबी दोनों बेलगाम नजर आ रहे हैं। कहीं भी दुकानों के आसपास खड़े होकर दिन से लेकर रात तक शराब सड़क पर पीने का नजारा आम है। यह शराबी सभ्य लोगों के साथ अभद्रता तो करते ही हैं साथ ही कानून के लिए चुनौती भी हैं। ऐसे ही एक नजारा सम्भागीय मुख्यालय शहडोल के परमठ स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के सामने रोजाना देखने को मिलता है, जंहा बेखौफ शराबी शराब पीकर गाली गलौच कर एक दूसरे के साथ साथ घुसो से मारपीट करते रहते है। जिससे जिले में कानून व्यवस्था में इसका सीधा असर पड़ता है। शराबियों के आतंक मचाने का वीडियो वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया ,जो अब सोसल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
सम्भागीय मुख्यालय शहडोल के परमठ स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के सामने ही शराब पीने के दौरान शराबियों के दो गुटों में विवाद हो गया ,और देखते ही देखते दोनो गुटो में लात घुसे चलाने लगे, बेखौफ शराबी शराब पीकर गाली गलौच कर एक दूसरे के साथ साथ घुसो से मारपीट करते रहते है। जिससे जिले में कानून व्यवस्था में इसका सीधा असर पड़ता है। शराबियों के आतंक मचाने का वीडियो वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया ,जो अब सोसल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
शराब की दुकानों के खुलने और बंद होने का समय तय होने के बाद भी देर रात तक खुल रही हैं। यहां शराबी उपद्रव करने के साथ लोगों की नींद हराम कर रहे हैं। आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते सुबह 10 बजे से पहले खुलने के साथ रात 10 बजे के बाद भी शराब की दुकानें खुल रही हैं, इन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है। इतना ही नहीं, जिले के कई शराब की दुकानों पर तय रेट से ज्यादा पैसा ग्राहकों से वसूला जा रहा है। इसको लेकर आए दिन शराब की दुकानों पर मारपीट की स्थिति पैदा हो रही है।