सुने कक्का : एक राधा के साथ पकड़ाए थे श्याम, तो अब दूसरी राधा को दे दी नौकरी

0

जब से इस शहर के प्रथम व्यक्ति बने तभी से उनके शौक नवाबों वाले हो चले हैं, हालांकि श्याम भैया पहले से ही शौकीन रहे हैं,उनके स्वभाव पर उनके नाम का पूरा असर रहा है, लेकिन कभी-कभी इस स्वभाव के चलते श्याम … घनचक्कर भी बन गए हैं, पता चला कि भाभी ने नहीं राधा के साथ श्याम को रासलीला करते हुए पकड़ लिया था, इस पर श्याम ने चुटकी लेते हुए कहा कि आपके साथ भी कभी ऐसा हो तो तुरंत माफी मांग लो, जरूरत पड़े तो पैर भी पकड़ लो, माफी तो मिल ही जाएगी, अगर आपने श्याम के अंदाज में माफी मांगी तो, बस पर क्या था, एक बार माफ़ी मिली, तो हौसला बढ़ गया पता चला है कि अब राधा क्रमांक 01 के बाद राधा क्रमांक 02 को नौकरी दे दी है, ऐसा लग रहा है कि शहर में करीब 7 साल पहले की एक कहानी जो दो नंबर के व्यक्ति ने एक नंबर के व्यक्ति के साथ मिलकर की थी, बस उसमें एक नंबर का पात्र बदल गया है और दो नंबर का पात्र पुराने अंदाज में फिर वही खेल खेल रहा है, अब नाम ही ऐसा है तो क्या करें, बड़ों ने नाम सोच समझ कर रखा होता तो श्याम न कहलाते बहरहाल जिसने ओहदे तक पहुंचाया था, उसे भूलने का सिलसिला राधा के शौक में श्याम ने शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed