त्रिदिवसीय असंख्य शिवलिंग निर्माण कल से, 6 को सुंदरकांड और भजन संध्या

त्रिदिवसीय असंख्य शिवलिंग निर्माण कल से, 6 को सुंदरकांड और भजन संध्या
कटनी।। भगवान भोलेनाथ के अतिप्रिय सावन मास के अवसर पर राष्ट्र कवि डॉ. मैथलीशरण गुप्त जी की जयंती के उपलक्ष्य पर श्री गहोई वैश्य समाज के तत्वाधान में श्री गहोई वैश्य महिला महिला समिति द्वारा तीन दिवसीय असंख्य शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में महिला समिति अध्यक्ष सीमा गंधी ने बताया की आचार्य रजनीश शास्त्री जी के सानिध्य में आयोजित इस त्रिदिवसीय आयोजन में प्रदोष तिथि शुक्रवार 2 अगस्त से हरियाली अमावस्या रविवार 4 अगस्त तक सुबह 8 बजे से 11 बजे तक शिवलिंग निर्माण तदुपरांत रुद्राभिषेक एवम् आरती का आयोजन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही शनिवार 3 अगस्त को शाम 6 बजे से सुंदरकांड और भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। सभी आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड स्थित गहोई वैश्य धर्मशाला में किया जा रहा है।