भीषण सड़क हादसा:-कटनी में सड़क हादसे में 4 की मौत, शहडोल हाईवे के सुर्खी मोड़ के पास हुआ हादसा, कार-बस में भिड़ंत, कार की भयावह स्थिति देख ठहर गए लोग सुर्खी मोड़ के पास कार और बस की टक्कर Katni Accident News

0

भीषण सड़क हादसा:-कटनी में सड़क हादसे में 4 की मौत, शहडोल हाईवे के सुर्खी मोड़ के पास हुआ हादसा,
कार-बस में भिड़ंत, कार की भयावह स्थिति देख
ठहर गए लोग सुर्खी मोड़ के पास कार और बस की टक्कर शोकाकुल परिजनों पर पड़ा दोहरा वज्रपात


Katni Accident News: कटनी में भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। शहडोल हाईवे के सुर्खी मोड़ के पास कार की बस से टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मामले की सूचना पाकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कड़ी मशक्त के बाद कार से बाहर निकाला. जिन्हे शासकीय जिला चिकित्सालय भेजा गया जहाँ पर चिकित्स्कों की जांच परीक्षण टीम ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शरीर कों शव परीक्षण के लिए शव गृह में भेजा गया है शहडोल हाईवे के सुर्खी मोड़ के पास यह दुर्घटना का मामला सामने आया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार पिचक गई। घटना के वास्तविक कारणों की पड़ताल की जा रही है। वही जानकारी के अनुसार कटनी से उमरिया की तरफ जा रही बस क्रमांक एमपी 54/0558 तेज रफ्तार से बड़वारा की तरफ जा रही थी। सुर्खी मोड़ के पास टायर फटने के बाद बस का एक हिस्सा सामने से आ रही कार से टकराकर कार के ऊपर चढ़ गया और इसके बाद बस कार को घसीटते हुए सड़क से नीचे उतरकर खाई में गिर गई।
मृतकों की हुई शिनाख्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार NKJ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जुहली निवासी लगभग 30 वर्षीय रोहन दुबे, प्रियांशु दुबे एवं गायत्री नगर कटनी निवासी लगभग 27 वर्षीय अतुल मिश्रा पिता ओमप्रकाश मिश्रा अपने एक अन्य साथी के साथ कार क्रमांक MP21ZA4386 से घूमने निकले थे। जब वे लोग वापस कटनी की तरफ लौट रहे थे इसी दौरान सुर्खी मोड़ के पास बस क्रमांक MP 54/ 0558 से यह भीषण हादसा हुआ और इन चारों युवकों की हादसे में मौत हो गई। बस की जोरदार टक्कर से चारों युवक बुरी तरह फस गए थे जिन्हें घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे, जुहला चौकी प्रभारी मोनिका खडसे, एएसआई राजेश कोरी सहित पुलिस बल ने स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
हादसे में मरने वाले दो लोग जुहाली निवासी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व ग्राम जुहली मे
कुएं में जहरीली गैस के रिसाव मे दो लोग फंस कर काल का ग्रास बने थे सड़क हादसे मे मृत दोनों युवक इसी परिवार के बताए जा रहे है।

सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने व्यक्त की शोक संवेदना

कटनी के सुर्खी मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों के असमय निधन का दु:खद समाचार सुनकर मन व्यथित है। बीते दिनों इसी परिवार के सदस्यों का एक कुएँ में जहरीली गैस रिसाव की दुर्घटना में दु:खद निधन हुआ था। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएँ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को इस दोहरे वज्रपात को सहन करने का आत्मबल प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *