12 साल के मासूम बच्चे के अंधे कत्ल का बरही पुलिस ने किया खुलासा
12 साल के मासूम बच्चे के अंधे कत्ल का बरही पुलिस ने किया खुलासा
कटनी।। बरही पुलिस ने 12 साल के मासूम अपहृत बच्चे के अंधे कत्ल का चंद घंटों में खुलासा किया है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी अनुसार 30/7/2024 को संतोष कुमार यादव पिता बबुली यादव निवासी ग्राम कोटेश्वर बरही द्वारा थाना बरही में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 29.7.24 की शाम 5: 00 बजे से उसके लड़के सुमित यादव उम्र 12 साल का घर से कोई पता नहीं चल रहा है। घर से लापता है। साथ ही मनीष यादव भी घर से गायब है। सूचना पर थाना बरही में अपहरण का मामला अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज कर अपहृत बालक की सूचना एकत्रित कर संदेहियों से पूछताछ शुरू की गई जिसमें मुख्य संदेही मनीष यादव के मथुरा की ओर भागने की गोपनीय सूचना लगने पर उसे कटनी से 31/7/2024 को पकडकर थाना बरही मे पूछताछ की गईं. आरोपी के द्वारा घटना घटित करने से इनकार किया गया। जिससे सख्ती से पूछताछ के दौरान घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 29.7.2024 को सुमित यादव को घर पर ही मारपीट एवं गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को अपने भाई की मोटर साईकिल से बोरे में भरकर मोर्चा मोड से 200 मीटर आगे पगरा रोड बंजरिया की पहाड़ी की झाड़ियों, थाना क्षेत्र बदेरा में फेक देने की बात स्वीकार किया गया. तस्दीक कर संदेही मनीष यादव की निशादेही पर सुमित यादव का शव बरामद किया गया। शव का पी एम कराया गया व मामले की विवेचना व पी एम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने से संदेही मनीष यादव के खिलाफ सुमित यादव का अपहरण कर हत्या कर शव छुपाने का प्रमाण मिलने पर मामले में अपहृत बालक की हत्या कर शव छुपाने संबंधी धाराओं को बढाया गया है. आरोपी मनीष यादव पिता संतोष यादव को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ जारी है इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव , उप निरीक्षक विनोद कांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक महेश प्रताप सिंह, दिनेश प्रसाद गौतम, रामसखा वर्मा, प्रआर उदयपाल सिंह, प्रेम शंकर पटेल, आरक्षक अवधेश प्रताप सिंह, सोनू लाल आर्मो, भागसिंह मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।