ब्रिज निर्माण के दौरान झुलसा एलएनटी कर्मचारी, सेफ्टी किट के बिना कर रहा था काम; करंट लगने से हालत गंभीर

0

ब्रिज निर्माण के दौरान झुलसा एलएनटी कर्मचारी, सेफ्टी किट के बिना कर रहा था काम; करंट लगने से हालत गंभीर
कटनी।। कैलवारा रेलवे फाटक के समीप एलएनटी कंपनी की घोर लापरवाही सामने आई है, जहां ब्रिज निर्माण के दौरान एक कर्मचारी तेज बिजली के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना सुबह करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। झुलसे कर्मचारी की पहचान बाबाघाट निवासी सेम्युअल के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सेम्युअल लोहे का पटरा निकालने का कार्य कर रहा था, तभी ब्रिज निर्माण स्थल के ऊपर से गुजर रही रेलवे की मेन हाईटेंशन लाइन के संपर्क में लिफ्ट वाहन का हिस्सा आ गया। इससे करंट पूरे स्ट्रक्चर में दौड़ गया, और कर्मचारी उसकी चपेट में आ गया। घटना स्थल पर सुरक्षा के कोई मानक उपकरण, जैसे सेफ्टी किट या इंसुलेटेड टूल्स उपलब्ध नहीं थे, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को MGM अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद आसपास भारी भीड़ जमा हो गई और एलएनटी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। यह दुर्घटना कंपनी की सुरक्षा मानकों की अनदेखी और मजदूरों की जान की कीमत पर तेजी से काम पूरे करने की होड़ की ओर इशारा करती है। यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि क्या ठेकेदार और बड़ी निर्माण कंपनियां श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं? क्या सुरक्षा मानकों की नियमित जांच हो रही है? बिना सेफ्टी उपकरणों के काम करवाना सीधे तौर पर कानून का उल्लंघन है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed