रोहनिया रेत खदान में यज्ञ कर रहा लकी

0

 

(अनिल तिवारी)शहडोल। संभागीय मुख्यालय से लगभग 10-15 किलोमीटर दूर पर स्थित रोहनिया रेत खदान  में एक बार फिर से अवैध रेत का कारोबार शुरू हो गया है। रोहनिया के घाट पर अवैध रेत नदी के अंदर से निकालने और ले जाने का काम चल रहा है। लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे बैठा हुआ है। अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। खबर है कि इस पूरे कारोबार में जग्गू नामक व्यक्ति द्वारा लकी के साथ मिलकर रेत का अवैध कारोबार खुलेआम कर रहा है।

 

रेत माफिया को प्रशासन का डर नहीं है। अवैध तरीके से बीच नदी के अंदर से रेत निकाल कर घाट सहित आस-पास ढेर लगाया जा रहा है। जिसे टैक्टर-टॉली से उठाकर खाली प्लॉटों में ढेर लगाकर रात के अंधेरे में डंपर व ट्रक में भरे जा रहे हैं। लगभग सभी घाटों पर अवैध रेत उत्खनन का कारोबार खुलेआम चल रहा है। चोरी की रेत भी मनमाने दाम पर बेची जा रही है, इससे रेत माफिया बड़ा मुनाफा कमा रहा हैं। जनता और शासन को हो रहे नुकसान की चिंता खनिज विभाग को नहीं है। रेत माफिया मनमाने दामों पर रेत बेच रहे हैं।

 पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण से रोहनिया क्षेत्र में अवैध रेत खनन का धंधा जोरों पर है। पुलिस द्वारा जग्गू और लकी नामक माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे उसके हौसले इतने बुलंद है कि अब वह शासन की तिजोरी में सेंध लगाकर खुद की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *