पंडालों में विराजमान हुई मां दुर्गा,दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, रोशनी में नहाया शहर, शुभ मुहूर्त में बेलन्योति कर नवरात्र महोत्सव के लिए मां को किया आमंत्रित 

0

पंडालों में विराजमान हुई मां दुर्गा,दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, रोशनी में नहाया शहर, शुभ मुहूर्त में बेलन्योति कर नवरात्र महोत्सव के लिए मां को किया आमंत्रित 

कटनी ॥ प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होते ही मां दुर्गा के भव्य दर्शन के लिए मंदिरों-पंडालों का द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। माता पट खुलते ही दर्शन के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
नवरात्र की सप्तमी तिथि को शुभ मुहूर्त में बेलन्योति कर नवरात्र महोत्सव के लिए मां को आमंत्रित किया गया। मां जालपा देवी मंदिर, मां बलखंडी मंदिर समेत सभी देवी मंदिरों और पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा का बेल आमंत्रण के साथ आह्वान किया गया। विधिवत मंत्रोच्चार और निष्ठा के साथ मां दुर्गा को आमंत्रित करने के लिए पूजन अर्चन किया गया । बैंड बाजा, शंख, घंटा, मृदंग और मां के भजनों के साथ पूरी श्रद्धा के साथ भक्तों ने मां को आमंत्रित किया। स्थानीय प्रखंड के विभिन्न गांव के दुर्गा पूजा समितियों द्वारा बनाए गये भव्य पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान हो चुकी है। आज शाम सप्तमी तिथि होने के कारण कई प्रतिमाओं की पट्ट श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए खोल दी गई है। मां दुर्गे की पट्ट खुलने से क्षेत्र का माहौल भक्ति में बना हुआ है। तो दूसरी ओर क्षेत्र में बने आकर्षक पंडाल व उसमें विराजमान मां दुर्गे की भव्य प्रतिमा की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। वही क्षेत्र के चर्चित पूजा समितियों में पूजा समीति की ओर से बनाने गये भव्य पंडाल व पंडाल में स्थापित मां दुर्गे के नौ रुपों का दर्शन एक साथ होने से श्रद्धालु गदगद हो रहे।
मां दुर्गा की जय घोष से पूरा वतावरण भक्तिमय हो गया है। मां के स्प्तम स्वरूप कात्यानी की पूजा विधान के साथ नव पत्रिका पूजा व प्राण प्रतिष्ठा के बाद मां दुर्गा के गहवर का द्वार खोल दिया गया। भव्य स्वरूप को देखते ही श्रद्धालुओं का सर नमन के लिए झुका। पूजा पंडालों की भीड़ भी बढ़ गई। शाम होते ही रंगीन लाइटों की जगमगाहट हर तरफ दिखने लगा। जालपा मंदिर में दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। मां की पूजा अर्चना के साथ संध्या दीप अर्पण किए। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा मंदिर में मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धलु दर्शन को उमड़ पडे। शहर के जालपा मंदिर , साधुराम स्कूल , पुलिस लाईन कटनी , केसीएस स्कूल , कन्या महाविधालय , शेरा चौक , धन्तिबाई स्कूल, खेरमाई माता , विश्वकर्मा पार्क , गर्ग चौराहा , सुखन अखाड़ा,आजाद चौक , सब्जी मंड़ी , सराफा बाजार
सहित अन्य दुर्गा स्थानों में प्रतिमा दर्शन को लोगों की भीड़ देखी गई।
————————- महाष्टमी आज, मां को चढ़ेगा अठवाईन
नवदुर्गा के अष्टम स्वरूप महागौरी की पूजा गुरूवार को होगी। इस दिन लोग महाष्टमी का व्रत करेंगे। महिलाएं मां के श्रृगांर , अठवाईन चढ़ाएंगे। दुर्गा मंदिरों में काफी भीड़ रहेगी। पूजा और मंदिर कमेटी की ओर से भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था पूरी कर ली गई।

दुकानें सजी है। ——————-
मेला को लेकर बदला रूट दुर्गा पूजा के भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने ई-रिक्शा, आटो सहित लाइट व भाड़ी वाहनों के रूट में बदलाव किया है। इन वाहनों का प्रवेश मुख्य शहर में न हो इसके लिए अन्य स्थानों पर बेरियर लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed