सोशल मीडिया से दोस्ती कर बनाया अश्लील वीडियो वायरल की धमकी, शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

सुधीर यादव (9407070722)
शहडोल – सोशल मीडिया का दुरुपयोग नए-नए अपराधों को जन्म दे रहा है। सायबर अपराध के अलावा शारीरिक शोषण का माध्यम भी बनाया जाने लगा है, इसके नित नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है, जिसमें युवती से सोशल मीडिया से दोस्ती कर आरोपी युवक ने अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी करने लगा।
पुलिस के अनुसार अनूपपुर निवासी ऋषभ अग्रवाल पिता मुकेश अग्रवाल नामक युवक पर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने आरोप लगाए कि सोशल मीडिया से हुई दोस्ती के बाद नजदीकियां बढ़ती गई, गई, जिसका फायदा उठाकर उसने अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में उसे वायरल कर बदनाम करने की धमकी देता रहा। परेशान होकर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली टीआई राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर अन्य धाराओं के अलावा एट्रोसिटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सतर्क रहने की जरूरत – सोशल मीडिया से दोस्ती, उसके बाद शारीरिक शोषण, ब्लैकमेल, यहां तक हत्या जैसी वारदातें सामने आने लगे हैं। हाल ही में बुढ़ार में ऐसी घटना सामने आई कि सोशल मीडिया प्रेमी एक महिला ने शादी के बाद पति की हत्या कर दी। कोतवाली टीआई राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि सोशल मीडिया के उपयोग पर किशोरी, युवतियों व महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत है। चेटिंग करते समय इस बात की समझ होनी चाहिए कि सामने वाला (महिला-पुरुष) की मंशा क्या और कैसी है। उन्होंने कहा कि पैरेंट्स को भी अपने बच्चों के मोबाइल उपयोग पर नजर रखनी चाहिए।