माधवनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी भोपाल से चोर और सीहोर से सुनार धराया,निवार में की गईं सेंधमारी के चोर का कटनी पुलिस ने किया शिकार,4 लाख का सोना बरामद

0

माधवनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी भोपाल से चोर और सीहोर से सुनार धराया,निवार में की गईं सेंधमारी के चोर का कटनी पुलिस ने किया शिकार,4 लाख का सोना बरामद
कटनी।। निवार क्षेत्र में हुए एक सूने मकान की चोरी के मामले में माधवनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी सचिन पारधी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के गहने खरीदने व उन्हें गलाने वाले सुनार कमल सोनी को भी जिला सीहोर के आष्टा से दबोचा गया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
ग्राम पहाड़ी निवार निवासी धर्मराज गोस्वामी ने 26 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे किसी काम से घर से बाहर थे और बेटी सबिता भी कटनी गई थी। इसी दौरान अज्ञात चोर ने घर में घुसकर अलमारी और पेटी तोड़कर सोने-चांदी के जेवर व नकदी चुरा ली थी। मामले में थाना माधवनगर में अपराध क्रमांक 580/25 धारा 331(3), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में एफएसएल टीम व साइबर सेल की सहायता से घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए। जांच के आधार पर आरोपी की पहचान भोपाल निवासी सचिन पारधी के रूप में हुई। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल की और बताया कि चोरी के जेवर कमल सोनी, निवासी आष्टा जिला सीहोर को बेचे हैं।
गला हुआ सोना बरामद:
कमल सोनी को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया, जिसने चोरी के जेवरात गलाने की बात स्वीकारी। पुलिस ने उसके पास से 44 ग्राम गला हुआ सोना बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹4 लाख है। कमल सोनी को साक्ष्य मिटाने और चोरी का माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
फरार आरोपी की तलाश जारी:
घटना में सचिन पारधी का एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि सचिन पारधी के विरुद्ध भोपाल व अन्य जिलों में भी नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी मे सचिन पारधी, उम्र 32 वर्ष, निवासी अहसान नगर, भोपाल, कमल सोनी, उम्र 60 वर्ष, निवासी शास्त्री कॉलोनी, आष्टा, जिला सीहोर को गिरफ्तार किया है।
इस सफलता में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, चौकी प्रभारी निवार नेहा मौर्य, खितौली प्रभारी किशोर द्विवेदी, खिरहनी प्रभारी महेन्द्र जायसवाल, आरक्षक अरविन्द कुशवाहा, सुभाष यादव, फिंगरप्रिंट प्रभारी अखिलेश प्यासी और साइबर सेल के रूपेन्द्र राजपूत, अजय शंकर, सतेन्द्र सिंह की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने पुलिस टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए नकद इनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed