शराब पिलाने वालों पर माधवनगर पुलिस की कार्रवाई,नशामुक्ति अभियान के तहत 5 आरोपी गिरफ्तार

0

शराब पिलाने वालों पर माधवनगर पुलिस की कार्रवाई,नशामुक्ति अभियान के तहत 5 आरोपी गिरफ्तार

कटनी।। जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत थाना माधवनगर पुलिस ने प्रभावशाली कार्रवाई करते हुए शराब दुकान के आसपास शराब पिलाने वाले 5 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई। पुलिस को नागरिकों से शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि थाना क्षेत्र की शराब दुकान के आसपास न केवल शराबियों का जमावड़ा रहता है, बल्कि कुछ लोग उन्हें बैठने, पीने और अन्य सुविधाएं भी मुहैया करा रहे हैं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सउनि रामनरेश मिश्रा एवं प्रधान आरक्षक अविनाश मिश्रा ने स्टाफ के साथ शराब दुकान क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान 5 व्यक्तियों को मौके पर शराब पिलाते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में.दिनेश जय सिंघानी पिता मुरलीधर जयसिंघानी, उम्र 30 वर्ष, निवासी बंगला लाइन, नरेंद्र जयसवाल पिता शंकरलाल जयसवाल, उम्र 54 वर्ष, निवासी मदन मोहन चौबे वार्ड, रंगनाथ नगर,करण केवट पिता संतोष केवट, उम्र 22 वर्ष, निवासी अमीरगंज,निखिल केवट पिता प्रभुदयाल केवट, उम्र 25 वर्ष, निवासी अमीरगंज,प्रथण चक्रवर्ती पिता दीपक चक्रवर्ती, उम्र 20 वर्ष, निवासी कुम्हार मोहल्ला इन सभी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 36(सी) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed