अवैध मुरम परिवहन पर माधवनगर पुलिस की सख्त कार्रवाई, ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त

0

अवैध मुरम परिवहन पर माधवनगर पुलिस की सख्त कार्रवाई, ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त


कटनी। जिले में अवैध खनन और मुरम के अवैध परिवहन पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में थाना माधवनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरम से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 जुलाई 2025 को माधवनगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एलआईसी कार्यालय के पास स्थित पहाड़ी क्षेत्र से मुरम का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि स्वराज कंपनी का सफेद-नीले रंग का एक बिना नंबर का ट्रैक्टर, जिसकी ट्रॉली लाल रंग की थी, उसमें मुरम लोड कर परिवहन किया जा रहा था। ट्रैक्टर चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गणेश यादव पिता राममिलन यादव उम्र 35 वर्ष, निवासी बरगवां कटाये घाट थाना रंगनाथनगर, जिला कटनी बताया। चालक मुरम से संबंधित किसी भी वैध दस्तावेज अथवा खनिज परिवहन की अनुमति प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने तत्काल चोरी की मुरम सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर जप्त करते हुए उसे थाना परिसर लाकर सुरक्षार्थ खड़ा किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस एवं 21(1) खान एवं खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। साथ ही आरोपी को न्यायालय में उपस्थित होने हेतु धारा 35(3) बीएनएसएस के अंतर्गत नोटिस भी तामील किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed