माधवनगर पुलिस का जनसंवाद कार्यक्रम: जनसमस्याओं पर थाना प्रभारी का मिला आश्वासन, अवैध गतिविधियों पर होगा अंकुश, ट्रैफिक जाम, रोहित चंचलानी हत्याकांड पर उठी आवाज़

माधवनगर पुलिस का जनसंवाद कार्यक्रम: जनसमस्याओं पर थाना प्रभारी का मिला आश्वासन, अवैध गतिविधियों पर होगा अंकुश, ट्रैफिक जाम, रोहित चंचलानी हत्याकांड पर उठी आवाज़
कटनी। पुलिस और नागरिकों के बीच समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से माधवनगर थाना क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम की अगुवाई थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने की।
सिंधु भवन में आयोजित संवाद में थाना क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारी, मिलर और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित जनों ने अवैध शराब विक्रय, सट्टा, मादक पदार्थों की तस्करी, और दुकानों के बाहर अतिक्रमण जैसी समस्याओं को खुलकर रखा। इसके साथ ही रोहित चंचलानी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई।
थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए बिंदुवार समाधान सुझाया और आश्वासन दिया कि क्षेत्र में व्याप्त अवैध गतिविधियों पर शीघ्र प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था हेतु व्यापारिक संगठनों एवं नागरिकों से सहयोग की अपील भी की।
इसके साथ ही लोगों को साइबर क्राइम से बचाव, नशे में वाहन न चलाने, रात्रि में अनावश्यक रूप से न घूमने, और सड़क अतिक्रमण से बचने की सख्त हिदायत दी गई। ट्रैफिक जाम की समस्या पर थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद श्याम पंजवानी, व्यवसायी निरंजन पंजवानी, झम्मटमल थारवानी, माधवनगर सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र तीर्थनी, जोधाराम जय सिंघानी, कांग्रेस नेता राजा जगवानी, पार्षद राजकुमार माखीजा, ईश्वर बहरानी सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।