भक्ति का महाकुंभ: धर्मपाल जी के वाड़े में 6 नवम्बर से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

0
सेवानिवृत्त व्याख्याता चन्द्रशेखर वर्मा धर्मपत्नी स्व. गायत्री देवी की स्मृति में करा रहे हैं यह भव्य आयोजन
शहडोल। धर्म और आस्था की भूमि शहडोल में भक्ति का महासागर उमड़ने जा रहा है। बुढार रोड स्थित धर्मपाल जी के वाड़े में 6 नवम्बर से 12 नवम्बर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस सात दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार, 6 नवम्बर को दोपहर 2 बजे हनुमान मंदिर, घरौला मोहल्ला से कलश यात्रा के साथ होगा, जो शोभायात्रा के रूप में कथा स्थल तक पहुंचेगी।
इस दिव्य आयोजन के मुख्य आयोजक एवं श्रोता सेवानिवृत्त व्याख्याता चन्द्रशेखर वर्मा हैं, जो अपनी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती गायत्री देवी की पावन स्मृति में यह कथा करवा रहे हैं। वर्मा जी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में भक्ति, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना है।
कथा का अमृतपान श्री श्री 1008 बद्री प्रपन्नाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से कराया जाएगा, जिनकी वाणी और भावपूर्ण व्याख्यानों से श्रद्धालु ध्रुव-प्रहलाद चरित्र, बावन अवतार, श्रीकृष्ण जन्म, रुक्मिणी विवाह, सुदामा चरित्र और श्रीमद् भागवत के उपदेशों का रसपान करेंगे। कथा के यज्ञाचार्य पंडित रामसुशील शर्मा शास्त्री होंगे।
श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित की जाएगी। 12 नवम्बर को कथा का समापन होगा और 13 नवम्बर को पूर्णाहुति, हवन एवं भंडारा प्रसाद का आयोजन रहेगा।
आयोजन की व्यवस्था में पार्षद आरती गुप्ता, मनोज गुप्ता डायरेक्टर, मनोज टीवीएस शोरूम, राजेश गुप्ता, योगेश गुप्ता, सुरेश, नरेंद्र, जितेंद्र, सुमित, लक्की, विक्की, हिमांशु, गौरव, सौरभ, शिवांशु, अर्पित, अक्षत और कृपानिधान सहित अनेक श्रद्धालु सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।
मुख्य आयोजक चन्द्रशेखर वर्मा एवं मनोज गुप्ता ने सभी धर्मप्रेमियों से आह्वान किया है कि वे परिवार सहित इस कथा में सम्मिलित होकर श्रीमद् भागवत के दिव्य ज्ञान, भक्ति और आनंद का रसपान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed