आयकर की बड़ी कार्रवाई:-अनिल इंडस्ट्रीज में इनकम टैक्स का छापा, 50 से ज्यादा अधिकारियों ने दी दबिश, माधव नगर स्थित बंगले पर की जा रही दस्तावेजों की जांच
आयकर की बड़ी कार्रवाई:-अनिल इंडस्ट्रीज में इनकम टैक्स का छापा, 50 से ज्यादा अधिकारियों ने दी दबिश, माधव नगर स्थित बंगले पर की जा रही दस्तावेजों की जांच
कटनी।। जबलपुर भोपाल के आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को टैक्स चोरी की आशंका पर कटनी नगर के उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर में एक कारोबारी के बंगले सहित ठिकानों पर छापे मारे। अधिकारियों की टीम ने मिल सहित अनिल के निरंकारी भवन के सामने स्थित बगले में छापा मारकर जांच शुरू की। करीब एक दर्जन लग्जरी कारों से जबलपुर भोपाल के अधिकारियों के दल ने एक साथ यह दबिश दी और सुबह से ही दस्तावेजों को खंगालने के लिये सूक्ष्म जांच शुरू कर दी है।आयकर विभाग की टीम के साथ पुलिस टीम भी मौजूद है। बताया जाता है कि अनिल इंडस्ट्रीज के द्वारा मैदा और दाल मिल सहित प्रॉपर्टी का काम किया जाता है। सूत्रों के अनुसार, इंडस्ट्रीज के ठिकानों में मौजूद स्टॉक, खरीद-बिक्री रजिस्टर के साथ कम्प्यूटर, लैपटॉप की गहनता से जांच की जा रही है। कर (Tax) चोरी की आशंका पर आयकर विभाग के 50 से अधिक अफसरों व कर्मचारियों ने एक साथ कार्रवाई की. ठिकानों से अफसरों ने दस्तावेज खंगाले हैं. सूत्रों की माने करीब दो दिन तक जांच चलने का अनुमान लगाया जा रहा है। विभाग की जांच जारी है।