चूना भट्ठे में मिली मैनेजर की अधजली लाश, परिजनों ने जताई अज्ञात लोगों ने मैनेजर को चूना भट्ठे में जिंदा जला दिया, पूरे क्षेत्र में सनसनी

0

चूना भट्ठे में मिली मैनेजर की अधजली लाश, परिजनों ने जताई अज्ञात लोगों ने मैनेजर को चूना भट्ठे में जिंदा जला दिया, पूरे क्षेत्र में सनसनी
कटनी। चूना भट्टे के मैनेजर को अज्ञात लोगों ने भट्टे में डालकर जिंदा जला दिया , ग्राम कछगवा में स्थित सिमको कम्पनी के भट्टे में हुई वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी जंगल मे लगी आग की तरह फैल गई। भट्टे में जिंदा जलाए गए मैनेजर की लाश पूरी तरह राख हो चुकी थी। भट्टे से जब मैनेजर के शव को बाहर निकाला गया तो पुलिस के हाथ मैनेजर की बॉडी के कुछ अंश ही लगे. किन्हीं अज्ञात लोगों ने मैनेजर को चूना भट्ठे में जिंदा जला दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया एवं कुठला टीआई अभिषेक चौबे भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर जांच पड़ताल शुरू की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कछगवां में सिमको कंपनी का चूना भट्ठा मे ग्राम मुडेहरा निवासी 55 वर्षीय सम्मू विश्वकर्मा पिता सुंदरलाल विश्वकर्मा मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. किसी कारणवश कुछ अज्ञात लोगों ने बीती देर रात उसके साथ मारपीट करते हुए उसे जिंदा भट्ठे में फेंक दिया। भट्ठे में फेंके जाने के कारण उसकी बॉडी का लगभग आधे से अधिक हिस्सा जलकर राख हो गया है। भट्ठे से जब उसके शव को बाहर निकाला गया तो पुलिस के हाथ उसकी बॉडी के कुछ अंश ही लगे। घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सारे पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है। इस मामले में आरोपियों के जल्द पकड़े जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इस मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, का कहना है कि कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कछगवां स्थित सिमको कंपनी के चूना भट्टे में काम करने वाले मैनेजर का जला हुआ शव बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। लोगों से पूछताछ करते हुए मामले की जांच की जा रही है एवं वारदात में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed