आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयोजित विशाल जन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

शहडोल। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर.के. सिंह के मार्गदर्शन में आज एडीआर सेन्टर, जिला न्यायालय परिसर शहडोल से आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश के निर्देशानुसार रैली को विशेष न्यायाधीश बी.एल. प्रजापति द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूप कुमार त्रिपाठी एवं अपर जिला न्यायाधीश अविनाशचंद्र तिवारी, के.के. मिश्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र नारायण सिंह, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 सतीश शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 सुश्री रेनु खान, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्रीमती ज्योति मेरावी, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 सुश्री साक्षी प्रसाद, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्री संजीव राहंगडाले, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 सुश्री प्रीति प्रसाद, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्री संदीप नामदेव, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 सुश्री पल्लवी सिंह उपस्थित रहे । स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एम.एल. सागर, जिला चिकित्सालय से डॉ. अंशुमान सोनारे एवं अन्य डॉक्टर्स उपस्थित रहे। रैली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, जिला प्राधिकरण शहडोल से संबद्ध पैरालीगल वालेंटियर्स, न्यायिक कर्मचारीगण एवं अन्य जनसमूह द्वारा सम्मिलित होकर भाग लिया।
जन जागरूकता रैली का उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार एवं आयुष्मान कार्ड का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना है। रैली में जानकारी दी गई कि आयुष्मान कार्ड धारक को सरकारी और सूचीबद्ध प्राईवेट अस्पतालों में मुख्य गंभीर बीमारियों का ईलाज नि:शुल्क उपलब्ध किया जावेगा। पात्र व्यक्तियों को रूपये 5 लाख तक का मुफ्त ईलाज किया जायेगा। योजना का ई-कार्ड बनावाने के लिए अपना पहचान पत्र और समग्र आईडी लेकर नजदीकी लोक सेवा केन्द्र या कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाना होगा। इसके लिए टोल फ्री नंबर 18002332085 एवं 14555 भी जारी किया गया है ।