कृष्ण जन्म उत्सव के दिन मटकी तोड़ और कबड्डी का किया गया आयोजन
शुभम तिवारी
घुनघुटी।कोरोना काल मे त्यौहार मनाने के तरीकों में भले ही बदलाव देखने को मिल रहा है लेकिन पर्व की भावना में कोई बदलाव नहीं आया महामारी के चलते पिछले साल जन्माष्टमी पर लोगों ने अपने घरों में ही मनाया था लेकिन इस बार कान्हा के जन्म उत्सव की तैयारी शहर से लेकर गांव में भी जगह जगह की गई थी रुई की झांकी की तैयारी की गई थी तो कहीं 9 की झांकी सजाई गई थी यहां तक कि इस बार कई जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी किया गया है इतना भी नहीं साथ में कबड्डी का आयोजन भी किया गया था
हालांकि सभी जगह कुरूना से बचाव की नियम अपनाने की बात कही गई थी
घुनघुटी कॉलोनी में कान्हा के जन्म उत्सव की तैयारी जोड़-तोड़ से की गई थी
जन्माष्टमी पर्व पर नव युवाओं द्वारा जगह-जगह भगवान कृष्ण की बाल लीला की झांकी सजाते दिख रहे थे इस बार भी बच्चों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है यहां नाव पर कान्हा की झांकी सजाए थे घुनघुटी संकेत स्थिति दुर्गा मंदिर नजदीक यह झांकी, मटकी फोड़, कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान लक्ष्मण सिंह ,पीडी तिवारी ,मनोज शिवहरे, जशन खान पुलिस अभिषेक शर्मा, अशोक सिंह,वही युवाओं का उत्साह बढ़ा रहेऔर कृष्ण जन्म उत्सव युवा समिति मै सहयोग अभयराज,भारत ,सोनू,अमित,सागर,मोनू,मनिष,पिटू,शुभम, अनुज
दुर्गेश,लकी,उमेश आकाश, दीपक,
ललू,बिकू, सभी उपस्थित रहे।
,