महापौर ने बस स्टैंड, मैकेनिक लाइन क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण,अव्यवस्था देख जताई नाराजगी, स्वास्थ्य महकमे को लगाई कड़ी फटकार
महापौर ने बस स्टैंड, मैकेनिक लाइन क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण,अव्यवस्था देख जताई नाराजगी, स्वास्थ्य महकमे को लगाई कड़ी फटकार
कटनी।। बस स्टैंड में आने जाने वाले यात्रियों सहित मैकेनिक लाइन में साफ सफाई एवं कबाड़ संबंधी प्राप्त स्थानीय व्यवसायियों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने बस स्टैंड एवं मैकेनिक लाइन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र में पर्याप्त सफाई न पाए जाने तथा अव्यवस्था पाए जाने पर निगम के स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य भी मौजूद रहे। बस स्टैंड एवं मैकेनिक लाइन क्षेत्र का जायजा लेकर महापौर ने कहा कि किसी भी शहर का बस स्टैंड वहां के मुख्य विकास का आधार माना जाता है। बस स्टैंड से रोजाना हजारों की संख्या में यात्रियों का आना जाना होता है। इस तरह की अव्यवस्थाओं के व्याप्त होने से स्थानीय नागरिकों सहित बाहरी यात्रियों की नजरों में भी नगर निगम प्रशासन सहित नगर की छवि पर विपरीत असर पड़ता है। अधिकारियों को ताकीद करते हुए महापौर ने अनावश्यक पड़े कबाड़ को हटाकर नियमित रूप से क्षेत्र की साफ सफाई करने तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक चौबंध रखने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान महापौर ने क्षेत्रीय व्यवसायियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान नगर निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक सहित अन्य स्वास्थ्य एवं अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।