महापौर ने छपरवाह प्राथमिक शाला का किया औचक निरीक्षण, नागरिकों की शिकायतों पर तत्काल एक्शन

महापौर ने छपरवाह प्राथमिक शाला का किया औचक निरीक्षण, नागरिकों की शिकायतों पर तत्काल एक्शन
कटनी। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनके त्वरित निराकरण के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को रामकृष्ण परमहंस वार्ड स्थित शासकीय प्राथमिक शाला छपरवाह का महापौर ने क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती शकुंतला सोनी के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था, सुरक्षा और छात्र हितों से जुड़ी आवश्यकताओं का जायजा लिया गया। महापौर ने परिसर में जमी खरपतवार की तत्काल सफाई कराने एवं शाला प्रांगण की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस दौरान महापौर के साथ मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं लोक निर्माण एवं उद्यान समिति प्रभारी डॉ. रमेश सोनी, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी सुभाष साहू, पार्षद सीमा श्रीवास्तव और क्षेत्रीय उपयंत्री संजय मिश्रा उपस्थित रहे। महापौर श्रीमती सूरी ने मध्यान्ह भोजन कर रही छात्राओं से भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली और शिक्षिकाओं से शाला की अध्यापन व्यवस्था पर चर्चा करते हुए नगर निगम से संबंधित समस्याओं को चिन्हित करने को कहा, ताकि उनका शीघ्र निराकरण किया जा सके।
मंगलनगर क्षेत्र का किया निरीक्षण, जल निकासी के दिए निर्देश
निरीक्षण के दूसरे चरण में महापौर श्रीमती सूरी ने रामकृष्ण परमहंस वार्ड अंतर्गत मंगलनगर क्षेत्र का भ्रमण कर जल भराव की स्थिति का अवलोकन किया। पूर्व पार्षद गली और निर्मल धाम कॉलोनी में जल निकासी की समस्या को देखते हुए महापौर ने क्षेत्रीय उपयंत्री संजय मिश्रा को आवश्यक कार्ययोजना बनाकर समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
निर्मल धाम कॉलोनी में डस्ट डालकर मार्ग को सुगम बनाने, दो स्थलों पर जल निकासी हेतु डोले डालने और आवागमन की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही महापौर ने मंगलनगर पुलिया से बाबाघाट तक के बड़े नाले का निरीक्षण करते हुए जल निकासी की सुचारु व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्य तत्काल प्रारंभ करने को कहा।
महापौर द्वारा किए गए इस त्वरित निरीक्षण और निर्देशों से स्थानीय नागरिकों में नगर निगम की सक्रियता को लेकर संतोष देखा गया।