महापौर श्रीमती सूरी की अध्यक्षता में मेयर-इन-काउंसिल की बैठक संपन्न
महापौर श्रीमती सूरी की अध्यक्षता में मेयर-इन-काउंसिल की बैठक संपन्न
कटनी।। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में आयोजित मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से अनुशंसा प्रदान की गई। बैठक में जी.एस.टी. 2.0 सुधारों के समर्थन में प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वहीं, आत्मनिर्भर भारत संकल्प के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों को प्रोत्साहन और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने संबंधी प्रस्ताव को भी अनुमोदन प्रदान किया गया। महापौर ने शहर में सड़क मरम्मत, अलाव व्यवस्था, सफाई, सीवर लाइन रेस्टोरेशन और आवारा मवेशियों पर नियंत्रण जैसे विषयों पर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार, मेयर इन काउंसिल सदस्यगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।