महापौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक

महापौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक
कटनी।। महापौर की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के ए.एच.पी, घटक की 168 हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन प्रदान करने, अमृत 2.0 योजना अंतर्गत स्व सहायता समूहो के माध्यम से पेयजल परीक्षण कार्य संबंधी प्रस्ताव, स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंट फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट फॉर 2024-25 के संबंध में एवं अन्य विषय में कायाकल्प योजना में पुनरीक्षित राशि एवं समय वृद्धि, दैनिक वेतन जलप्रदाय, स्वास्थ्य, विद्युत के कर्मियों के आगामी तीन माह की स्वीकृति, जगन्नाथ चौक से घंटाघर रोड निर्माण,योजना क्रमांक 16 कलेक्ट्रेट के सामने नव निर्मित काम्प्लेक्स के नीलामी संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान निगमायुक्त नीलेश दुबे,एमआईसी सदस्य, उपायुक्त, प्र.कार्यपालन यंत्री ,राजस्व अधिकारी, यंत्री सुनील सिंह,अनिल जायसवाल,प्र.स्वास्थ्य अधिकारी , उपयंत्री ,कार्यालय अधीक्षक ,निगम सचिव एवं निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।