इंदिरा गांधी वार्ड के बालाजी नगर एवं शिवनगर में सड़क निर्माण कार्य का महापौर ने किया निरीक्षण नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से हो निराकरण – महापौर प्रीति सूरी

0

इंदिरा गांधी वार्ड के बालाजी नगर एवं शिवनगर में सड़क निर्माण कार्य का महापौर ने किया निरीक्षण
नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से हो निराकरण – महापौर प्रीति सूरी
कटनी।। नगर निगम कटनी द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों की कड़ी में इंदिरा गांधी वार्ड अंतर्गत बालाजी नगर और शिवनगर बस्ती में सड़क निर्माण कार्यों का महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निरीक्षण किया। उन्होंने पार्षद ओमप्रकाश बल्ली सोनी के साथ डब्ल्यूबीएम (वाटर बाउंड मैकाडम) कार्य की प्रगति और निर्माण से जुड़ी समस्याओं का जायज़ा लिया। महापौर ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य के चलते आवागमन में आ रही समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं लोक निर्माण तथा उद्यान विभाग समिति प्रभारी रमेश सोनी, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी सुभाष साहू, पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव और क्षेत्रीय उपयंत्री अश्वनी पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। महापौर सूरी ने बालाजी नगर में पुरवार स्कूल तक की सड़क के निर्माण से पूर्व कराए जा रहे डब्ल्यूबीएम कार्य का निरीक्षण करते हुए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। स्थानीय नागरिकों ने बारिश के दौरान गड्ढों में जलभराव और डी.के. ट्रेडर्स के पास मिट्टी जमने के कारण आवागमन में दिक्कत की शिकायत की। इस पर महापौर ने मार्ग में तीन से चार हाईवा ब्लू डस्ट डलवाने के निर्देश दिए, साथ ही डी.के. ट्रेडर्स के समक्ष रैंप का निर्माण कराकर नागरिकों को राहत देने के लिए निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया। महापौर ने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को सख्त चेतावनी दी कि कार्य के दौरान नागरिकों की असुविधा नहीं होनी चाहिए और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए।

शिवनगर मार्ग का भी किया निरीक्षण
शिवनगर बस्ती के मुख्य मार्ग से गली नंबर 17 तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करते हुए महापौर ने मार्ग के गड्ढों की भराई तथा कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा देने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएं। निरीक्षण के दौरान राजेन्द्र त्रिपाठी, अमन नायक, बाल्मीक मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, आर.के. त्रिपाठी एवं श्रीमती ऊषा पांडेय सहित अनेक क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
नगर निगम प्रशासन द्वारा नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। महापौर प्रीति संजीव सूरी स्वयं कार्य स्थलों पर पहुंचकर निरीक्षण कर रही हैं तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही हैं। उनका कहना है कि विकास कार्यों से नागरिकों को दीर्घकालिक लाभ मिलना चाहिए और निर्माण के दौरान आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed