महापौर ने निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, नाली और सड़क निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश,लाल पहाड़ी और मदन मोहन चौबे वार्ड में जनसुनवाई के बाद हुआ स्थल निरीक्षण

महापौर ने निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, नाली और सड़क निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश,लाल पहाड़ी और मदन मोहन चौबे वार्ड में जनसुनवाई के बाद हुआ स्थल निरीक्षण
कटनी।। नागरिकों की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए नगर निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने सोमवार को दो प्रमुख वार्डों का निरीक्षण किया। वंश स्वरूप वार्ड की लाल पहाड़ी बस्ती में नाली निर्माण को लेकर आई शिकायत के बाद महापौर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। यह कार्य लगभग 22 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जल निकासी की सुविधा को बेहतर बनाना है। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य, निगम अधिकारी और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा अन्य गलियों में भी नाली निर्माण की मांग की गई, जिस पर महापौर ने उपयंत्री संजय मिश्रा को निर्देश दिए कि मुख्य नाली के कार्य पूर्ण होने के बाद शेष गलियों को भी जोड़ा जाए। इसके उपरांत महापौर श्रीमती सूरी ने मदन मोहन चौबे वार्ड के खदान किनारे स्थित बस्ती का भी दौरा किया। स्थानीय पार्षद श्रीमती सुशीला मिश्रीलाल के साथ उन्होंने 27 लाख रुपये की लागत से बनी पांच गलियों एवं एक मुख्य मार्ग की नव-निर्मित सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने पैदल भ्रमण करते हुए क्षेत्रीय महिलाओं से संवाद कर विकास कार्यों की प्रतिक्रिया भी जानी। नागरिकों ने त्वरित कार्रवाई और समस्या समाधान पर महापौर का आभार व्यक्त किया।