कायाकल्प योजना के तहत संत कवरराम वार्ड में निर्माणाधीन सड़क का महापौर ने किया निरीक्षण,निर्माण कार्य में बाधक अतिक्रमण हटाने के निर्देश, नागरिकों ने जताया आभार

कायाकल्प योजना के तहत संत कवरराम वार्ड में निर्माणाधीन सड़क का महापौर ने किया निरीक्षण,निर्माण कार्य में बाधक अतिक्रमण हटाने के निर्देश, नागरिकों ने जताया आभार
कटनी। नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से कायाकल्प योजना के अंतर्गत संत कवरराम वार्ड में लगभग 33.36 लाख रुपये की लागत से बन रही सीसी सड़क का निरीक्षण महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा किया गया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कार्य को व्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर ने स्थानीय नागरिकों से निर्माण कार्य को लेकर फीडबैक प्राप्त किया। नागरिकों ने संतोष व्यक्त करते हुए नगर में हो रहे विकास कार्यों के लिए महापौर का आभार जताया। महापौर श्रीमती सूरी ने बताया कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत नगर के विभिन्न वार्डों में सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा है। माधवनगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी इसी योजना के तहत विकास कार्य कराए जा चुके हैं और यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। इस दौरान नागरिकों द्वारा सड़क में अवरोधक बने अतिक्रमण को हटाकर आवागमन को सुगम बनाए जाने की मांग की गई। इस पर महापौर ने संबंधित आकाश आहूजा से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने हेतु चर्चा कर नगर विकास में सहयोग देने का अनुरोध किया। आहूजा ने एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया। महापौर ने गौरीशंकर मार्ग को व्यवस्थित करने तथा नालियों पर अतिक्रमण के कारण जल प्रवाह में आ रही बाधाओं के समाधान हेतु संबंधित उपयंत्री को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य, क्षेत्रीय पार्षद, क्षेत्रीय उपयंत्री, एस.एन. कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। निरीक्षण उपरांत महापौर श्रीमती सूरी सनातन धर्म पंजाबी मंडल, माधव नगर पहुंचीं, जहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर नगरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात माता के भंडारे में श्रद्धालुओं के साथ पंगत में बैठकर प्रसाद भी ग्रहण किया।