फॉरेस्टर वार्ड में सफाई व्यवस्था पर महापौर का कड़ा फेरबदल संकेत ‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं’, मौके पर ही दिए कड़े निर्देश

0

फॉरेस्टर वार्ड में सफाई व्यवस्था पर महापौर का कड़ा फेरबदल संकेत ‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं’, मौके पर ही दिए कड़े निर्देश
कटनी।। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त करने की मंशा के साथ महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी फॉरेस्टर वार्ड के औचक निरीक्षण पर पहुँचीं। वार्ड की गलियों में पैदल भ्रमण करते हुए महापौर का सख़्त रुख साफ झलक रहा था। अव्यवस्थित सफाई और कचरा समय पर न उठने की शिकायतों पर उन्होंने गहरी नाराज़गी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय अमले को स्पष्ट संदेश दिया स्वच्छता पर कोई समझौता नहीं, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान महापौर ने गंदी गलियों, जमा कचरे और नालियों में गाद दिखने पर संबंधित स्वच्छता निरीक्षक तथा कर्मचारियों को तत्काल सफाई शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वार्ड में प्रतिदिन नियमित सफाई, नालों की समयबद्ध सफाई और कचरे की समय पर लिफ़्टिंग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। फॉरेस्टर वार्ड में भ्रमण के दौरान महापौर ने स्थानीय नागरिकों से सीधे संवाद कर सफाई की वास्तविक स्थिति जानी। लोगों ने अपने सुझाव और समस्याएँ साझा कीं, जिन पर महापौर ने तत्काल कार्यवाही का भरोसा दिया। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि सड़क पर कचरा न फेंकें। मिलकर प्रयास करेंगे तो ward साफ और स्वस्थ बनेगा। खुले नाले पर नाराज़गी व्यक्त करतें हुए कवरिंग के तत्काल निर्देश
दिए है। निरीक्षण के दौरान खुले पड़े नाले को देखकर महापौर ने कड़ा असंतोष जताया। उन्होंने क्षेत्रीय उपयंत्री को नाले की कवरिंग शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खुले नाले संक्रमण और दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बनते हैं, इसलिए इन्हें प्राथमिकता में कवर किया जाए।
बंद पड़े सुलभ कॉम्प्लेक्स को पुनः चालू करने का आदेश
अचानक निरीक्षण के दौरान महापौर सूरी ने लंबे समय से बंद पड़े सुलभ कॉम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया। पानी, प्रकाश और सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि कॉम्प्लेक्स को जल्द से जल्द संचालित किया जाए, ताकि नागरिकों को आवश्यक सुविधाएँ दोबारा उपलब्ध हो सकें।
जमीनी स्तर पर सक्रिय कार्यशैली—अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला सीधा संदेश
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद सुनीता कमलेश चौधरी, एमआईसी सदस्य सुभाष साहू, पार्षद वंदना राजकिशोर यादव, उपयंत्री संजय मिश्रा और स्वच्छता निरीक्षक दीपक अग्निहोत्री सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। महापौर की कार्यशैली से यह साफ संकेत मिले कि शहर की सफाई व्यवस्था में अब ढिलाई को कतई जगह नहीं मिलेगी।
महापौर सूरी के इस अचानक निरीक्षण ने साफ कर दिया कि नगर सरकार अब स्वच्छता व्यवस्था में व्यावहारिक सुधार और सख़्त अनुशासन लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed