महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने वेंकटेश सत्संग भवन में किया श्रीराम कथा श्रवण, नगर की सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थना भगवान श्रीराम, माता सीता एवं कथा व्यास श्रीरामकृष्णाचार्य से लिया आशीर्वाद, कहा- धार्मिक आयोजन समाज में आस्था और सद्भाव को करते हैं मजबूत
 
                महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने वेंकटेश सत्संग भवन में किया श्रीराम कथा श्रवण, नगर की सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थना
भगवान श्रीराम, माता सीता एवं कथा व्यास श्रीरामकृष्णाचार्य से लिया आशीर्वाद, कहा- धार्मिक आयोजन समाज में आस्था और सद्भाव को करते हैं मजबूत
कटनी।। नगर की प्रथम नागरिक एवं महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने विगत दिवस वेंकटेश सत्संग समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीराम कथा में शामिल होकर भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण माहौल में कथा श्रवण किया। श्रीमती सूरी ने इस दौरान भगवान श्रीराम, माता सीता एवं कथाव्यास श्री रामकृष्णाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने नगरवासियों के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना करते हुए कहा कि “ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सद्भाव, संस्कार और आस्था को सुदृढ़ करते हैं। रामकथा केवल कथा नहीं, बल्कि जीवन को आदर्श पथ पर ले जाने का मार्गदर्शन है।” महापौर सूरी ने श्रद्धालुओं के मध्य बैठकर श्रीराम-हनुमान मिलन एवं सुग्रीव शरणागति प्रसंग का अमृतमय वर्णन सुना। उन्होंने कथा आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि नगर में होने वाले धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों से सामाजिक एकता और जनजागरण को बल मिलता है।
 
 
 
                                             
                                             
                                             
                                        