महापौर प्रीति सूरी ने नागरिकों की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए दिए समाधान के निर्देश,नालियों की सफाई व कव्हरिंग से होगी जलभराव की समस्या दूर

महापौर प्रीति सूरी ने नागरिकों की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए दिए समाधान के निर्देश,नालियों की सफाई व कव्हरिंग से होगी जलभराव की समस्या दूर
कटनी।। नगरवासियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी निरंतर सक्रियता के साथ समाधान के प्रयासों में जुटी हैं। इसी क्रम में मदनमोहन चौबे वार्ड अंतर्गत भूमि प्रकट शारदा माता मंदिर के पीछे स्थित बस्ती में जलभराव की शिकायत प्राप्त होते ही महापौर ने क्षेत्रीय उपयंत्री संजय मिश्रा के साथ मौके का निरीक्षण किया।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नालियों के खुले होने और सफाई न होने के कारण हल्की बारिश में भी सड़कों पर जलभराव हो जाता है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी होती है। निरीक्षण के दौरान महापौर ने समस्या के कारणों की जानकारी ली, जिस पर उपयंत्री मिश्रा ने बताया कि यदि नालियों की सफाई कराकर कव्हरिंग कर दी जाए, तो जलभराव की स्थिति में काफी हद तक सुधार हो सकता है। महापौर श्रीमती सूरी ने तत्काल प्रभाव से नाली कव्हरिंग का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश देते हुए संबंधित विभाग को शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान नगर निगम की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।