महापौर ने पेश किया 118 करोड़ रुपये आय एवं 108 करोड़ रुपये अनुमानित व्यय का बजट
महापौर ने पेश किया 118 करोड़ रुपये आय एवं 108 करोड़ रुपये अनुमानित व्यय का बजट
कटनी। नगर निगम परिषद की बैठक में आज महापौर प्रीति संजीव सूरी ने बजट पेश कर दिया। उन्होंने कहा कि यह लाभ का बजट है तथा इससे निगम की आय बढ़ेगी। जानकारी के मुताबिक नगरपालिक निगम कटनी का वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट मध्यप्रदेश शासन, मध्यप्रदेश नगरपालिक निगम, वित्त एवं लेखा नियम- 2018 लेखा नियमावली के आधार पर तैयार किया गया है, जिसके अनुसार बजट आय एवं व्यय की मदों में सात अंको का कोड दिया जाकर लेखा शीर्ष नियमावली के अनुसार कोड डाले गए है तथा निगम की आय एवं व्यय को प्रमुख रूप से चार भागों में विभक्त किया गया है। (01) राजस्व आय (02) राजस्व व्यय (3) पूंजीगत प्राप्ति (4) पूंजीगत व्यय बजट में राजस्व आय रुपये :-1178978000.00 एक सौ सत्रह करोड़ नवासी लाख अठत्तर हजार अनुमानित है एवं राजस्व व्ययः-1078366280.00 एक सौ सात करोड़ तेरासी लाख छियासठ हजार दो सौ अस्सी मात्र अनुमानित है इस प्रकार राजस्व व्यय पर आय का अधिक्य (राजस्व बचत:-100611720.00 दस करोड़ छह लाख ग्यारह हजार सात सौ बीस मात्र एवं पूंजीगत प्राप्तियों रुपये 4606422000.00 चार सौ साठ करोड़ चौसठ लाह बाईस हजार मात्र होने का अनुमान है जबकि पूंजीगत व्यय 4706637000.00 चार सौ सत्तर करोड़ छियासठ लाख सैतीस हजार मात्र होने का अनुमान है इस प्रकार आय पर व्यय का अधिक्य पूंजीगत घाटा 100215000.00 दस करोड़ दो लाख पंद्रह हजार मात्र होने का अनुमान है। इसी प्रकार कुल राजस्व पूंजीगत प्राप्ति राशि 5785400000.00 पांच सौ अठहत्तर करोड़ चौवन लाख मात्र एवं राजस्व एवं पूंजीगत व्यय राशि रुपयेः- 5785003280.00 पांच सौ अठत्तर करोड़ पचास लाख तीन हजार दो सौ अस्सी मात्र अनुमानित है। कुल व्ययों पर आय का अधिक्य रुपये राशि:- 396720.00 तीन लाख छियानवे हजार सात सौ बीस मात्र लाभ का बजट तैयार किया गया है।
बजट सम्मेलन में चर्चा के दौरान नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन, एडवोकेट एवं पार्षद राजकुमारी जैन ने जगन्नाथ चौराहे से बरगवां तक निर्मित “नए ओवर ब्रिज” का नामकरण आचार्य श्री विद्यासागर जी के नाम पर रखे जाने का रखा प्रस्ताव,सर्वसम्मत से प्रस्ताव को मिली स्वीकृत
चांडक चौक से बरगवां ओव्हर ब्रिज को अब आचार्य विद्यासागर जी के नाम से पहचाने जाने का रास्ता आज नगर निगम कटनी की परिषद की बैठक में साफ हो गया। बजट सम्मेलन में चर्चा के दौरान नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन, एडवोकेट एवं पार्षद राजकुमारी जैन ने कटनी के जगन्नाथ चौराहे से बरगवां तक निमित “नए ओवर ब्रिज” का नामकरण आचार्य श्री विद्यासागर जी के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव रखा, चर्चा के उपरांत माननीय महापौर, विधायक, अध्यक्ष एवं सभी पार्षदों द्वारा सर्वसम्मत से प्रस्ताव को स्वीकृत प्रदान कर दी गई। शीघ्र ही संबंध में नगर निगम द्वारा अधिसूचना जारी कर दी जावेगी और अब नवनिर्मित ओवर ब्रिज आचार्य श्री विद्यासागर जी के नाम से जाना जाएगा।
जल स्त्रोतों को संरक्षित करने कागजो पर हुई कार्यवाही
जबकि वास्तविकता कुछ और, नगर निगम ने भी पत्र लिखकर की गई कागजी कार्यवाही से करा दिया अवगत
:-वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट
नगर निगम परिषद की बैठक प्रारम्भ होते ही वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट ने पूछा कि पिछली परिषद की बैठक में घर घर कचरा संग्रहण करने वाली एम एस डब्ल्यू के भ्रष्टाचार को लेकर बनाई गई कमेटी के आधार पर परिषद ने ईओडब्ल्यू को शिकायत किए जाने के लिए प्रस्तावित किया था लेकिन 8 माह बीत जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। आयुक्त की अनुपस्थिति में प्रभारी आयुक्त ने जानकारी नहीं होने पर अन्य सक्षम अधिकारी को जानकारी देने के लिए सदन से अनुमति मांगी। स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि पूर्व से ही संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध ई ओ डब्ल्यू में कार्यवाही चल रही है जिस पर वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट ने अधिकारियों पर परिषद की अवमानना की बात कही। शासन से किए गए महत्वपूर्ण पत्र व्यवहार में जल स्त्रोतों को संरक्षित करने को लेकर वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार शासन ने नगर निगम कटनी को कटनी के जल स्त्रोतों को संरक्षित करने के लिए पत्र लिखा ठीक उसी प्रकार नगर निगम ने भी पत्र लिखकर की गई कागजी कार्यवाही से अवगत करा दिया गया जबकि वास्तविकता में वार्डों में स्थित तालाब और कुओं इत्यादि की सफाई हुई ही नहीं और रघुनाथ गंज वार्ड में स्थित कुओं की सफाई के संबंध में पत्र दिए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।