सांसदों के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक की बैठक संपन्न

0

शहडोल लोकसभा क्षेत्र से संतोष लोहानी ने विशेष प्रतिनिधि के तौर पर की सहभागिता

शहडोल। लोकसभा क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों और रेलवे से संबंधित समस्याओं, मांगो और कार्यों के बारे में अपनी बात रखी । संतोष लोहानी ने बताया कि सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के अथक प्रयासों से एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर शहडोल रेलवे स्टेशन में रैंप व एक्सलेटर की सुविधा के लिए जो मांग की गई थी, उसे शीघ्र पूर्ण किया जाएगा, ऐसा मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने बताया की प्रस्ताव अप्रूवल के लिए गया है। साथ ही अमृत भारत स्टेशन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य प्रगति पर है शीघ्र पूर्ण होगा।
यह बात भी सामने आई कि शहडोल स्टेशन पर उपलब्ध सभी प्लेटफार्म मीडियम लेबल के है, जिस वजह से यात्रियों को चढऩे उतरने मे काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है, सभी प्लेटफार्म को हाई लेबल का किया जायेगा, संतोष लोहनी ने बताया कि यह कार्य अभी अमृत भारत स्टेशन योजना में नहीं है, इसका अलग से टेंडर लगेगा और फर्श सहित प्लेटफॉर्म का कार्य उसमें होगा।
संतोष लोहानी ने यह भी कहा कि शहडोल लोकसभा क्षेत्र की विदुषी सांसद हिमाद्री सिंह अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए हमेशा चिंतित रहती हैं और यह प्रयास करते रहती हैं कि किस तरह से हम अपने क्षेत्र के लोगों को सभी सुविधाएं आसानी से प्रदान कर सकें। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले संसदीय क्षेत्रों के माननीय सांसदों की बैठक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश के साथ दिनांक 23 मई 2025 को आयोजित की गई , तृतीय तल सभागार महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित यह बैठक सौहार्दपूर्ण तथा सहयोगात्मक माहौल में तोखन साहू, माननीय सांसद बिलासपुर एवं राज्यमंत्री आवास एवं शहरी मंत्रालय भारत सरकार, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तरुण प्रकाश ने उपस्थित सांसदों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी के मार्गदर्शन और बहुमूल्य सुझाव का लाभ हमें अपनी सेवाओं को और बेहतर करने में मिलेगा ।
बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का परिचय, उपलब्धियों, यात्री सुविधाओं तथा विकासात्मक कार्यों से संबन्धित प्रेजेंटेशन माननीय सांसदों के समक्ष प्रस्तुत किया गया । इसी क्रम मे मंडल रेल प्रबन्धक श्री राजमल खोईवाल द्वारा प्रेजेंटेशन में बिलासपुर मंडल में यात्री सुविधाओं से संबन्धित किए जा रहे कार्य ,आधारभूत संरचना का विकास, गाडिय़ों का क्षमता आवर्धन, दिव्यांग जनों, अमृत भारत स्टेशन योजना, वन स्टेशन वन प्रॉडक्ट, महिलाओं के लिए उपलब्ध विशेष सुविधाएं जैसे अक्षिता सेफ बबल, मेरी सहेली अभियान आदि का विशेष उल्लेख किया गया । वाई-फाई, स्वच्छता प्रोजेक्ट, रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139, यात्री सुरक्षा तथा पर्यावरण संरक्षण आदि की विस्तृत जानकारी दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed