खाद्य निरीक्षक के विरोध में उतरे व्यापारियों ने किया नगर बंद

नौरोजाबाद। 7 मार्च रविवार को नौरोजाबाद के मुख्य बाजार में स्थित राजा किराना स्टोर में खाद्य व पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही की। इस दौरान प्रतिष्ठान से खाद्य निरीक्षक नीरज विश्वकर्मा ने सैंपल भी जब्त किये। पूर्व में भी कथित खाद्य निरीक्षक के द्वारा नौरोजाबाद सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में स्थित किराना व खाद्य से जुड़े अन्य प्रतिष्ठानों से मासिक नजराना लेने के आरोप लगते रहे हैं। व्यापारी संघ नौरोजाबाद के अध्यक्ष संजय सोनी व सचिव हीरालाल जेठाई सहित अन्य व्यापारियों ने कलेक्टर उमरिया को पत्र देकर खाद्य निरीक्षक नीरज विश्वकर्मा के द्वारा अवैध वसूली व व्यापारियों को प्रताडि़त किये जाने की शिकायत भी की गई।
जेल में सड़ाने की धमकी
व्यापारियों ने 7 मार्च को हुई उक्त घटना का हवाला देते हुए कहा कि इस संदर्भ में जब खाद्य निरीक्षक नीरज विश्वकर्मा से संपर्क किया गया तो, उसने लंबी रकम की मांग रखी, यही नहीं उसके द्वारा हर माह मोटी रकम व्यापारी संघ वसूल कर दे, यह भी कहा गया, ऐसा न होने पर जेल में सड़ाने की धमकी तक दी गई।
कलेक्टर से मांगा न्याय
7 मार्च को हुई उक्त घटना तथा निरीक्षक द्वारा रूपये मांगे जाने के विरोध में 8 मार्च सोमवार को व्यापारियों ने नौरोजाबाद बंद का आह्वान किया, सोमवार को नगर के लगभग प्रतिष्ठान बंद भी रहे। व्यापारियों ने मांग की है कि जब तक नीरज विश्वकर्मा के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती, उनका विरोध जारी रहेगा, व्यापारियों का यह भी कहना है कि उन्हें जांच से परहेज नहीं है, लेकिन जांच के नाम पर अवैध वसूली और मानसिक प्रताडऩा से वह परेशान हो चुके है, इस संदर्भ में व्यापारियों ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।