हरे माधव दयाल की दया–सतगुरु बाबा माधवशाह साहिब जी का पावन प्रकाशोत्सव 17 अगस्त को,हरेमाधव दरबार साहिब में होगा भक्ति भाव से आयोजन, दिव्य लीलाओं का होगा दर्शन

0

हरे माधव दयाल की दया–सतगुरु बाबा माधवशाह साहिब जी का पावन प्रकाशोत्सव 17 अगस्त को,हरेमाधव दरबार साहिब में होगा भक्ति भाव से आयोजन, दिव्य लीलाओं का होगा दर्शन
कटनी।। जीवनमुक्त सतगुरु बाबा माधवशाह साहिब जी का पावन प्रकाशोत्सव पर्व इस वर्ष 17 अगस्त 2025, रविवार को प्रातः 10 बजे से हरेमाधव दरबार साहिब, माधवनगर में श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया जाएगा। यह आयोजन हाजिरा हुजूर जीवनमुक्त सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के पावन सानिध्य में संपन्न होगा। शहंशाह सतगुरु बाबा माधवशाह साहिब जी ने अपने जीवनकाल में असीम करुणामयी लीलाओं के माध्यम से असंख्य आत्माओं का उद्धार किया और माधवनगर की भूमि को पुण्यभूमि परमार्थ केंद्र बनाया। हजारों लोगों को जीवन में सुख-शांति प्रदान करने वाली आपकी पावन ज्योति आज सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के रूप में प्रकट है।कार्यक्रम के दौरान प्रभु साहिबानों की दिव्य लीलाओं का एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से दर्शन कराया जाएगा तथा सतगुरु जी के पावन अमृत वचनों का श्रवण करने का सौभाग्य भक्तों को मिलेगा। आयोजकों ने सहपरिवार उपस्थित होकर आत्मपुण्य कमाने का आग्रह किया है। सत्संग के पश्चात हरेमाधव ब्रह्मभोज भंडारा प्रसाद का आयोजन होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed