नगर निगम की परिषद की बैठक में एमआईसी मेंबर अवकाश जायसवाल ने दिया इस्तीफा….. जाने वजह 🖋️🖋️🖋️🖋️….क्या कहा रानी लक्ष्मीबाई वार्ड से भाजपा पार्षद ने……. देखे वीडियो…… halehulchal.in पर

नगर निगम की परिषद की बैठक में एमआईसी मेंबर अवकाश जायसवाल ने दिया इस्तीफा….. जाने वजह 🖋️🖋️🖋️🖋️….क्या कहा रानी लक्ष्मीबाई वार्ड से भाजपा पार्षद ने……. देखे वीडियो…… halehulchal.in पर
कटनी।। परिषद की बैठक में वार्ड क्रमांक 26 महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के भाजपा पार्षद अवकाश जायसवाल ने दिया नगर निगम एमआईसी से इस्तीफा दे दिया, अवकाश वार्ड में विकास कार्य नहीं होने से थे नाराज चल रहें थे उन्होंने परिषद की बैठक में मेयर को अपना इस्तीफा सौंपा। अवकाश जायसवाल इस्तीफा देते हुए आरोप भी लगाया हैं कि वार्ड में व्यक्तिगत कारणों से विकास कार्य नहीं कराए जा रहें हैं। भाजपा सरकार होने के बाद भी वार्ड में विकास कार्य नहीं होने पर परिषद बैठक में नाराजगी जताते हुए एमआईसी मेंबर पद से अवकाश जायसवाल ने महापौर को इस्तीफा सौंपा हैं। रानी लक्ष्मी बाई वार्ड से भाजपा पार्षद अवकाश जायसवाल ने परिषद की बैठक में महापौर प्रीती संजीव सूरी को इस्तीफा सौंपते हुए कहा कि उनके वार्ड में अन्य पार्षदों की अपेक्षा बहुत ही कम विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। लगातार वे वार्ड की जरूरत का हवाला देते हुए विकास कार्य कराए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद विकास कार्य पर रोक लगाई जा रही है। उन्होंने कहा की वार्ड में व्यक्तिगत कारणों से विकास कार्य नहीं होने दिया जा रहा।