कटनी से इंदौर बस सेवा का प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने किया शुभारंभ प्रियदर्शनी बस स्टैंड के आडिटोरियम से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना नगर पालिक निगम द्वारा दीनदयाल सिटी बस सेवा सर्विसेस लिमिटेड के माध्यम से प्रारंभ की गई सेवा
कटनी से इंदौर बस सेवा का प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने किया शुभारंभ
प्रियदर्शनी बस स्टैंड के आडिटोरियम से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नगर पालिक निगम द्वारा दीनदयाल सिटी बस सेवा सर्विसेस लिमिटेड के माध्यम से प्रारंभ की गई सेवा
कटनी ॥ नगर निगम द्वारा हब एंड स्पोक मॉडल आधारित क्लस्टर का निर्माण कर कटनी शहर व आसपास के शहर में बस सुविधा के लिए विभिन्न बस रूट तय किए गए हैं। जिनमें लोगों की सुविधा के लिए एसी व नॉन एसी बसों का संचालन किया जाना है। रविवार को कटनी से इंदौर के बीच सेवा के लिए दो बसों का संचालन प्रारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश सरकार के वित्त, वाणिज्यकर व जिले के प्रभारी जगदीश देवड़ा मौजूद थे। बस स्टैंड के आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कटनी से दूसरे शहरों को जोड़ने के लिए प्रारंभ की जा रही सेवा की सराहना की और कहा कि इससे लोगों को निर्धारित राशि में यात्रा की अच्छी सुविधा प्राप्त होगी।
कार्यक्रम के दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि कटनी के लिए यह महत्वपूर्ण क्षण है। यह एक अच्छी शुरूआत है और इससे कटनी व इंदौर के बीच यातायात सुगम होगा। श्री जायसवाल ने कहा कि इंदौर के लिए बस सेवा से व्यापारिक दृष्टिकोण से भी कटनी को लाभ मिलेगा। विधायक विजयराघवगढ़ संजय पाठक ने कहा कि इंदौर के लिए प्रारंभ की गई यह सेवा बड़ी सौगात है। श्री पाठक ने इंट्रासिटी बस सेवा भी शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही। इससे पहले कलेक्टर व प्रशासक नगर निगम प्रियंक मिश्रा ने प्रारंभ की जा रही बस सेवा के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बस सेवा के साथ ही शहर में इलेक्ट्रिकल व्हीकल सेवा को प्रमोट करने का काम किया जाएगा। साथ ही चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की दिशा में भी काम किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा सहित अन्य अतिथियों ने कटनी से इंदौर के बीच प्रारंभ की जा रही बस सेवा का शुभारंभ किया और हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। कटनी से इंदौर के अलावा कटनी से बालाघाट, कटनी से कान्हा तक एसी बस और चाका से पिपरौध और बिलहरी से बस स्टैंड मिनी बसों का संचालन भी प्रस्तावित है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
ऑनलाइन टिकट, सीसीटीवी कैमरायुक्त हैं बसें
दीनदयाल सिटी बस सेवा सर्विसेस लिमिटेड के माध्यम से प्रारंभ की गई कटनी से इंदौर के बीच बस सेवा में टिकट की बुकिंग ऑनलाइन रहेगी। इसके अलावा जीपीएस व सीसीटीवी कैमरा युक्त बसों में महिलाओं व दिव्यांगों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है। स्टूडेंट एवं महिलाओं को पास में छूट के साथ ही मशीन के द्वारा भी बस स्टैंड मंे अलग से बनाए गए काउंटर टिकट उपलब्ध रहेंगी। टिकट काउंटर के साथ ही यात्री प्रतीक्षालय की सुविधा भी प्रदान की गई है। कटनी से इंदौर के बीच प्रारंभ हुई सेवा में कटनी से बस 7 बजे रवाना होगी और दमोह, सागर, विदिशा, भोपाल मार्ग से इंदौर दूसरे दिन 6.30 बजे पहुंचेगी। वहीं इंदौर से 7.30 बजे बस प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे कटनी पहुंचेगी।