कैंची से हमला करने वाला नाबालिग आरोपी पुलिस की अभिरक्षा में
कैंची से हमला करने वाला नाबालिग आरोपी पुलिस की अभिरक्षा में
कटनी। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में पारिवारिक विवाद के चलते हुए प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस ने चंद घंटे के भीतर ही आरोपी नाबालिग को अभिरक्षा में ले लिया। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायल अशोक कुमार पिता रामदास नामदेव 40 वर्ष, निवासी गोपालपुर को शासकीय अस्पताल उमरियापान में उपचार हेतु भर्ती कराया।
जांच के दौरान सामने आया कि पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी नाबालिग ने कैंची से हमला कर अशोक कुमार को गंभीर चोटें पहुंचाई थीं। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने उसके विरुद्ध धारा 109(1), 296 BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। आरोपी नाबालिग को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे बाल अभिरक्षा केंद्र जबलपुर भेज दिया गया है।