मिशन नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन कर दिया हितग्राहियों को लाभ का वितरण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानिनियों के बलिदान को स्मरण करते हुए दी गई श्रद्धाजली।
मिशन नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन कर दिया हितग्राहियों को लाभ का वितरण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानिनियों के बलिदान को स्मरण करते हुए दी गई श्रद्धाजली।
कटनी – विकास को गति देने तथा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को पहुंचानें के उद्धेश्य से मिशन नगरोदय एवं 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानिनियों के बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हे विनम्र श्रद्वांजली अर्पित करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव का शभारंभ किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक संदीप जायसवाल, जिला कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा, एस.पी.मयंक अवस्थी ,सी.एस.पी. एस के शुक्ला, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, उपायुक्त अशफाक परवेज, पूर्व मंत्री अल्का जैन ,जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, भ.ज.पा. उपाध्यक्ष अश्वनी गौतम, पूर्व महापौर रुकमणी बर्मन, युवा मोर्चा अध्यक्ष मृदुल द्विवेदी, मिटठूलाल जैंन, पूर्व महापौर रूकमणी बर्मन सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया स्थानीय कार्यक्रम की शुरुवात मंचासीन अतिथियों द्वारा कन्या पूजन व दीप प्रज्वलन कर की, तदोपरांत आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 75 सप्ताह पूर्व आजादी का अमृत महोत्सव का शुभांरभ कर स्वतंत्रता संग्रम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुये उन्हे विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गई। नगर निगम आयुक्त सत्येद्र सिंह धाकरें द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया जाकर नगर निगम की पंचवर्षीय रोडमैप का प्रस्तुतिकरण कर आनें वाले पाचं सालों मे कराये जानें विकास कार्यो से अवगत कराते हुए उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों ,वर्तमान एवं पूर्व जन प्रतिनिधियों एवं मीडिया जगत नगर विकास हेतु अपनें विचार दिये जानें की बात कही गई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने अपने उदबोधन में प्रलिस प्रशासन द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनानें हेतु वर्तमान में किये जा रहे प्रयासों एवं आगामी समय में विधायक श्री जायसवाल के सहयोग से चैराहो में कैमरे लगानें एवं अन्य प्रयासों की जानकारी देते हुये नगर की यातायात में सहयोग प्रदान करनें की अपील की । कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा शहर की पंचवर्षी विकास योजना हेतु विधायक श्री जायसवाल , निवर्तमान महापौर एवं निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मिलकर समस्त महत्वपूर्ण कार्यो का समावेश करते हुए कार्य योजना बनाये जाने की बात कही। निगम प्रशासन को नगर की सफाई व्यवस्था तथा मूलभूत सुविधा को सुदृण किये जानें, नागरिकों से यातायात के नियमों का पालन करनें तथा विकास कार्यो में प्रशासन का सहयोग प्रदान कर शहर को साफ, सुंदर एवं अग्रणी शहर बननानें की अपील की । जिलाध्यक्ष श्री पायल ने अपनें उदबोधन में कहा कि,यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि युवा प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मिलकर नगर को सुंदर और विकासशील बनानें का प्रयास कर रहे है आपनें 1857 की क्रांती के समय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा दिये गये बलिदानों के फलस्वरुप मिलि आजादी को संभालकर रखनें की बात कही ।
सुनियोजित विकास योजनाबद्ध तरीके से करानें का नाम मिशन नगरोदय – विधायक श्री जायसवाल
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि संदीप जायसवाल नें अपनें उदबोधन में कहा कि सन 2022 में आजादी के 75 वर्ष पुर्ण होने पर 75 सप्ताह हेतु आजादी कर मिशन जिन स्वतंत्रता संग्रम सेनानियों ने अपनें प्राण देकर आजादी दिलाई है उनकी याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है आने वाले अनेक वर्षो की जरुरतों को ध्यान में रखते हुये उनका सुनियोजित तरीके से विकास करानें हेतु योजनाबद्ध रूप से नगर के विकास कार्यो का रोडमैंप माननीय मुख्यमंत्री जी निर्देशन में निकायों द्वारा बनाया गया है। जिसका नाम मिशन नगरोदय है। विगत दिवस मुख्यमंत्री के नगर आगमन के दौरान जिला कलेक्टर एवं नगर निगम के अधिकारियों द्वारा नगर विकास हेतु जो पंचवर्षीय रोड मैप का प्रस्तुतीकरण किया गया उसमें नगर विकास की अधिकांश जरुरतों को समाहित किया गया है। आनें वाले समय में पेयजल आपूर्ति हेतु एनीकट निर्माण, कटनी नदी के दोनो ओर विकास कार्य फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड में अंतराष्ट्रीय मैदान का विकास सहित अन्य विकास कार्य आगामी 5 वर्षो में होगे। कटनी रेल्वे का मुख्य जंक्शन है जिससे चारो दिशाओं की टेªने होकर गुजरती है जिनके लिये प्रथक-प्रथक स्टेशनों की सुविधा है। यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि हमारे सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी.शर्मा हैं जिसके कारण विकास को गति मिल रही है इनका श्रेय हमारे सांसद श्री व्ही.डी शर्मा जी को जाता है। विधायक श्री जायसवाल ने उद्बोधन के दौरान मंगलनगर से झर्रा टिकुरिया तक 44 करोड की लागत से निर्मित होनें वाले ब्रिज की स्वीकृति, आदर्श काॅलानी से शमशान घाट के रास्त में 6 करोड की लागत से ब्रिज स्वीकृत होनें तथा आनें वाले समय में कराये जानें वाले अन्य विकास कार्यो की जानकारी प्रदान की जाकर नगर विकास हेतु अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कराकर नगर का समुचित विकास करानें की बात कही।
हितग्राहियों को किया गया हितलाभ का वितरण।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के 493 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि रिलीज की जाकर उपस्थित 5 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। पी.एम. स्ट्रट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पी.एम. स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत 13 हितग्राहियों को 10 हजार रूपये की स्वीकृति उपरान्त प्रमाण पत्रों का वितरण उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान मेयर इन काउंसिल सदस्य अभिषेक ताम्रकार,विजय डब्बुरजक, प्रीति संजीव सूरी, सीमा जैन सोगानी, ज्योति विनय दीक्षित,निवर्तमान पार्षद लक्ष्मी बाई कोल,कमलेश चैधरी ,अनिरुद्ध सोनी,कल्लू बाई,जश्नाराण निषाद,केशराम विश्वकर्मा,रजनी विष्णु केवट,मौसूफ अहमद बिटटू सहित भा.ज.पा नेता बागीश आनंद ,सतीष पटेल, डा. रमेश सोनी.विनय दीक्षित, सुखदेव चैधरी ,महेश होतवानी, संजीव सूरी,सपना सरावगी, सहित समाज सेवी घनश्याम चावला , हीरामणी बरसैंया,स्वतंतत्रा सग्रम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन,सचिव अरविंद गुप्ता,उपाध्यक्ष दिनेश वर्मा, वंश गोपाल सिंह ,पूनम सिंह,आरती शुक्ला,निधी रजक,पूजा द्विवेदी सहित गणमान्य नागरिकों एवं लाभान्वित हो रहे हितग्राहियों, निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों, हितग्राहियों एवं आम नागरिकों का आभार प्रदर्शन श्री अशफाक परवेज उपायुक्त नगर पालिक निगम कटनी नें किया।