शहीद सैनिक के निधन पर विधायक संजय पाठक ने जताया शोक कल राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार, सांसद वीडी शर्मा सहित प्रभारी मंत्री होगे शामिल
शहीद सैनिक के निधन पर विधायक संजय पाठक ने जताया शोक
कल राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार, सांसद वीडी शर्मा सहित प्रभारी मंत्री होगे शामिल
कटनी।। जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हरदुआ कला निवासी सेना के जवान कल शहीद हो गया। जैसे ही उसकी इस घटना की खबर कटनी पहुंची शोक की लहर फैल गई। क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक ने तत्काल शहीद सैनिक के पिता बैसाखू पटेल से बात कर दुख व्यक्त करते हुए हर तरह की मदद का भरोसा जताया। घटना की जानकारी के अनुसार सेना का वाहन पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिल्क रूट पर सिक्किम के जुलुक जा रहा था। इसी दौरान वाहन दुर्घटना ग्रस्त होगया जिसमें विजयराघवगढ़ विधानसभा निवासी प्रदीप पटेल सहित तीन अन्य सैनिकों का निधन हो गया था।
सैनिक प्रदीप पटेल के निधन पर अपने शोक संदेश में श्री संजय पाठक ने कहा कि विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों का इतिहास और परंपरा सदैव से देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाली रही है मैं कल सिक्किम में देश सेवा में लगे विजयराघवगढ़ के ग्राम हरदुआ कला के शहीद जवान स्व. प्रदीप पटेल सहित तीन अन्य जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। देश आपकी सेवा और बलिदान के प्रति सदैव ऋणी रहेगा। स्व.प्रदीप पटेल पिछले 4 साल से देश सेवा में लगे हुए थे कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान दिया। विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हरदुआ कला से निकल कर भारतीय सेना में भर्ती होकर सिक्किम में कल देश सेवा में कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद जवान स्व.प्रदीप पटेल का अंतिम संस्कार कल राजकीय सम्मान के साथ होगा । कल दोपहर होने वाले राजकीय सम्मान में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद श्री वीडी शर्मा,जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक,भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी सहित जनप्रतिनिधि , अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।