विधायक संजय पाठक ने घूंसुर से मुंहास,छिंदहाई पिपरिया से कुम्हरवारा एवं बकेली से गुडेहा मार्ग के बीच नदी पर पुल बनाने की मांग उठाई

विधायक संजय पाठक ने घूंसुर से मुंहास,छिंदहाई पिपरिया से कुम्हरवारा एवं बकेली से गुडेहा मार्ग के बीच नदी पर पुल बनाने की मांग उठाई
कटनी।। विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने तीन विधानसभाओं के निवासियों की ओर से नदियों पर पुल बनाकर जनता के अधिक दूरी तय करने में लगने वाले समय एवं पैसों की बचत का मुद्दा उठाया है। उन्होंने बजट सत्र के दौरान सदन में आम जनता की ओर से याचिका प्रस्तुत करते हुए कहा कि विजयराघवगढ़ विधानसभा में कटनी नदी, महानदी एवं उमराड नदी पर घूंसुर से मुंहास, छिंदहाई पिपरिया से कुम्हरवारा एवं बकेली से गुडेहा मार्ग पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कराने का शासन से अनुरोध किया है। याचिका में बताया गया है इन तीनों पुलों के निर्माण होने से कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा सहित मुड़वारा एवं बड़वारा के अनेकों ग्रामों के निवासियों का खेती व्यापार सहित बहुत कामों सहित शासकीय काम से तहसील एवं जिला मुख्यालय आना जाना लगा रहता हैं पर इन स्थानों पर पुल न होने की वजह से जनता को 30 से 50 किलोमीटर तक का चक्कर लगा कर अपने गंतव्य पहुंचना पड़ता है जिसमें समय व वाहनों के पेट्रोल डीजल का खर्च अधिक उठाना पड़ता है। तीनों ही पुलों के बन जाने से इस परेशानी से निजात मिलेगी इसलिए शासन से आग्रह है विजयराघवगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जनता के लिए अति महत्वपूर्ण उपरोक्त तीनों उच्चस्तगरीय पुलों का निर्माण अतिशीघ्र कराये जाने की कृपा करें।