विधायक संजय पाठक ने विधानसभा में उठाई बरही क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों के तहसील परिवर्तित की मांग

विधायक संजय पाठक ने विधानसभा में उठाई बरही क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों के तहसील परिवर्तित की मांग
कटनी।। विधानसभा सत्र के दौरान विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने याचिका माध्यम से बरही क्षेत्र में आने वाली एवं विजयराघवगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाली 10 ग्राम पंचायतों के तहसील क्षेत्र के परिवर्तन का मुद्दा उठाया उन्होंने याचिका के माध्यम से ग्राम पंचायत-लखनपुरा, इटौरा, इटमा, महानदी हरदुआ, कूटेश्वर, तिमुआ, उबरा, गैरतलाई, जारारौड़ा, धवैया पंचायतों का तहसील मुख्यालय विजयराघवगढ़ के स्थान पर बरही किये जाने का अनुरोध किया उन्होंने याचिका में बताया कि ग्रामवासियों को तहसील संबंधित कार्यों से उपरोक्त ग्रामों से विजयराघवगढ़ तहसील मुख्यारलय की दूरी 30 से 50 कि.मी. है और वहीं बरही तहसील से इन ग्रामों की दूरी 5 से 10 किलोमीटर है जिससे विजयराघवगढ आने जाने में आमजनमानस का समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी होता है। इसलिए शासन इन ग्राम पंचायतों का तहसील परिवर्तन कर जनता को सुविधा दिलाए।