विपदा में घिरे लोगों को मिलेगा हेल्पिक हैंड विधायक संजय पाठक जल्द करेंगे फाउंडेशन की स्थापना समाजसेवा को संस्थागत रूप देने की दिशा में बड़ा कदम, जनसहयोग से बनेगा राहत कोष 351 यूनिट रक्तदान, हजारों ने कराई स्वास्थ्य जांच — मानवता, सहयोग और सेवा का अद्भुत संगम
 
                विपदा में घिरे लोगों को मिलेगा हेल्पिक हैंड विधायक संजय पाठक जल्द करेंगे फाउंडेशन की स्थापना
समाजसेवा को संस्थागत रूप देने की दिशा में बड़ा कदम, जनसहयोग से बनेगा राहत कोष
351 यूनिट रक्तदान, हजारों ने कराई स्वास्थ्य जांच — मानवता, सहयोग और सेवा का अद्भुत संगम
कटनी।। विजयराघवगढ़ विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय पाठक ने समाजसेवा को एक नए आयाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही “हेल्पिक हैंड फाउंडेशन” की स्थापना की जाएगी यह संगठन उन जरूरतमंद परिवारों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों की सहायता के लिए समर्पित रहेगा, जो विपदा, दुर्घटना या आर्थिक संकट के समय तुरंत मदद की आवश्यकता में होते हैं। विधायक पाठक ने कहा कि इस फाउंडेशन का उद्देश्य सेवा को व्यवस्था में बदलना है। अक्सर कई लोग अचानक आई विपरीत परिस्थितियों में आर्थिक मदद के लिए संघर्ष करते हैं। ऐसे समय में यह फाउंडेशन उनके लिए संबल बनेगा, उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के माध्यम से एक सहयोग कोष बनाया जाएगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों व्यापारियों, सामाजिक संस्थाओं, युवाओं और जनप्रतिनिधियों का सहयोग शामिल होगा। इस फंड से न केवल आर्थिक सहायता दी जाएगी, बल्कि जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य, शिक्षा और पुनर्वास से जुड़ी मदद भी पहुंचाई जाएगी। संजय पाठक ने कहा कि इस पहल की प्रेरणा उन्हें उन अनेक घटनाओं से मिली, जब आम लोग या कार्यकर्ता अचानक संकट में घिर जाते हैं और सहायता न मिलने से परेशान होते हैं। यदि जनप्रतिनिधि समाज की पीड़ा को सुनकर उसकी राहत का रास्ता बना सके, तो वही राजनीति का असली उद्देश्य है।
 
 
ज्ञात हो कि विधायक संजय पाठक ने हाल ही में अपने जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया, जिसमें 351 यूनिट रक्तदान हुआ और हजारों लोगों ने जांच कराई। अब उसी सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने ‘हेल्पिक हैंड फाउंडेशन’ की नींव रखने का संकल्प लिया है। निर्मल सत्य गार्डन में आयोजित विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, जिनमें से 351 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया। शिविर में शेल्बी अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, चित्रकूट की टीम द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। हजारों नागरिकों ने इन दोनों शिविरों का लाभ उठाया।
स्थानीय सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह फाउंडेशन समाज की वास्तविक जरूरतों के अनुरूप एक संवेदनशील और समयोचित पहल है।
 
                                             
                                             
                                             
                                        