विधायक संजय सतेंद्र पाठक ने 31 अक्टूबर को अपना जन्मदिन न मनाने का लिया निर्णय, दिवंगत सहयोगी नीलू रजक को दी श्रद्धांजलि
विधायक संजय सतेंद्र पाठक ने 31 अक्टूबर को अपना जन्मदिन न मनाने का लिया निर्णय, दिवंगत सहयोगी नीलू रजक को दी श्रद्धांजलि
कटनी।। जनसेवा और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए विधायक संजय सतेंद्र पाठक ने इस वर्ष 31 अक्टूबर को अपना जन्मदिन न मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उनके वर्षों पुराने सहयोगी एवं समाजसेवी स्वर्गीय निलेश नीलू रजक की हाल ही में अराजक तत्वों द्वारा की गई निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है। इस दुखद घटना से व्यथित विधायक पाठक ने कहा कि निलेश रजक केवल राजनीतिक सहयोगी नहीं, बल्कि समाजहित के लिए समर्पित एक सजग और कर्मठ साथी थे।
विधायक पाठक ने अपील की है कि उनके जन्मदिन के अवसर पर कोई भी साथी होर्डिंग, केक या उपहारों पर व्यय न करे, बल्कि उस राशि को स्वर्गीय निलेश रजक के परिवार की सहायता में लगाएं ताकि उनके बच्चों की शिक्षा और भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विधायक पाठक ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन भी कराया है। उन्होंने सभी समर्थ साथियों से आग्रह किया है कि वे इस मानवीय कार्य में भाग लेकर जरूरतमंदों के जीवन को संबल प्रदान करें। इस संवेदनशील निर्णय ने क्षेत्र में विधायक पाठक की सादगी, संवेदना और सामाजिक प्रतिबद्धता की एक और मिसाल पेश की है।