खाद वितरण की गड़बड़ी और जल जीवन मिशन की अधूरी योजनाओं पर जताई चिंता

0

विधानसभा सत्र में विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने उठाए जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे
बरही महाविद्यालय में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति, किसानों को खाद वितरण की गड़बड़ी और जल जीवन मिशन की अधूरी योजनाओं पर जताई चिंता
कटनी। विजयराघवगढ़ विधानसभा के विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने विधानसभा सत्र में क्षेत्र से जुड़े तीन प्रमुख मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाते हुए शासन का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने बरही महाविद्यालय में स्थायी प्रोफेसरों की नियुक्ति, किसानों को समय पर डीएपी, यूरिया न मिलने की समस्या और जल जीवन मिशन की अधूरी पड़ी योजनाओं के कारण ग्रामीणों को हो रही परेशानी को सदन में रखा। विधायक पाठक ने कहा कि बरही महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, हिंदी और अंग्रेज़ी विषयों की कक्षाएं वर्ष 2018-19 से प्रारंभ हो चुकी हैं, परंतु इन विषयों के लिए आज तक कोई स्थायी प्रोफेसर नियुक्त नहीं किया गया है। कॉलेज में केवल तीन स्थायी शिक्षक कार्यरत हैं और शेष कक्षाएं केवल अतिथि शिक्षकों के भरोसे संचालित हो रही हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि इन विषयों के लिए शीघ्र स्थायी पद सृजित कर शिक्षकों की नियुक्ति की जाए, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो।

खाद वितरण में अनियमितता का मुद्दा
सदन में विधायक संजय पाठक ने किसानों को समय पर सहकारी समितियों के माध्यम से डीएपी, यूरिया, ग्रोमोर और सुपर फास्फेट खाद न मिलने की शिकायत भी प्रमुखता से उठाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नीति के अनुसार पहले खाद का आवंटन समितियों को किया जाना चाहिए, लेकिन कटनी जिले में पहले व्यापारियों को खाद का आवंटन कर दिया गया। इससे किसानों को बाजार से अधिक दामों पर खाद खरीदनी पड़ी, जिससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ा। इस विषय पर मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने भी शासन से आग्रह किया कि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं।

जल जीवन मिशन की अधूरी योजनाएं बनी ग्रामीणों की परेशानी
विधायक पाठक ने विजयराघवगढ़ क्षेत्र की 55 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन एवं जल निगम की अधूरी पड़ी योजनाओं पर भी प्रश्न के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने इंदवार और कर्णपुरा पेयजल योजनाओं की अधूरी पाइपलाइन बिछाने, अधूरे टंकी निर्माण और सीसी सड़कों के खराब रखरखाव की ओर ध्यान दिलाया। इसके उत्तर में विभागीय मंत्री श्रीमती अनसुईया उईके ने आश्वस्त किया कि इस वर्ष योजनाओं के शेष कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे तथा सीसी सड़कों का मेंटेनेंस समय पर कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed