धनपुरी में फिर से सूदखोर हावी,पीड़ित परिवार है सहमा
शहडोल।जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में फिर सूदखोरी का जिन्न निकल कर बाहर आ गया है बीते वर्षों हुई कार्यवाही के बाद अच्छे खासे सफेदपोश कार्यवाही की जद में आते आते बच गए लेकिन कुछ आदतन सूदखोर पुलिस प्रशासन की ज़द मे आ ही गए।और उन पर जिला प्रशासन की कार्यवाही भी सराहनीय रही।
कोयलांचल मे फिर आबाद है अवैध गतिविधियां
जिले के कोयलांचल क्षेत्र में एक बार फिर अवैध गतिविधियों ने अपने पांव जमा लिए हैं चाहे वह सट्टे का व्यापार हो या फिर जुए का या फिर सूदखोरी का गोरखधंधा इन सब में महारत हासिल किए हुए सफेदपोश नेता व सामाजिक कार्यकर्ता का चोला ओढ़ने दावा करते हुए आए दिन फोटो लहराते देखे जा सकते हैं लेकिन अगर इनकी काल डिटेल व उनकी बारीकी से जांच की जाए तो खुद समाज के नासूर निकलकर यह नेता व सामाजिक कार्यकर्ता सामने आएंगे। बहरहाल अभी हाल का ताजा मामला सामने आया है जिसमें धनपुरी क्षेत्र के रहने वाले एक चचाई के ठेकेदार के घर ब्याजखोर ने अपने गुर्गों के साथ गुंडा गर्दी कर जमकर गाली गलौज करते हुए मानसिक रूप में परेशान कर घर परिवार को दहशत में डाल दिए हैं इनकी इस करतूतो से पीड़ित वा पीड़ित का परिवार सहमा हुआ है। हालांकि सूदखोरों की इस बरताव से तग आ कर पीड़ित परिवार ने अब पुलिस की शरण में जाने का मन बना लिया है जल्द ही पीड़ित परिवार सूदखोर के खिलाफ पुलिस प्रशासन तक फरियाद सौंप कर अपने घर वा परिवार की रक्षा की गुहार लगाएगा।
ऑपरेशन शिकंजा की फिर उठी मांग
बीते वर्षों हुई सराहनी कार्यवाही को लेकर ज्यादातर कोयलांचल क्षेत्र में सुदखोरों के खिलाफ हुए शंखनाद से कई घरों के दिए आज भी रोशन है लेकिन कार्यवाही को बीते 2 से 3 साल गुजर गए हैं इसके बाद सुदखोरों ने फिर अपना जाल फैला रखा है जागरूक लोगों ने एडीजीपी व पुलिस अधीक्षक से ऑपरेशन शिकंजा को एक बार फिर कोयलांचल क्षेत्र में आयोजित करने की मांग की है जिससे भविष्य में होने वाली बड़ी दुर्घटनाओं से लोगों के घर बर्बाद होने से बच सके।