अवैध शराब तस्करी में मोनू उर्फ मनीष निषाद गिरफ्तार, झिंझरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

0

अवैध शराब तस्करी में मोनू उर्फ मनीष निषाद गिरफ्तार, झिंझरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कटनी। जिले में चल रहे नशा मुक्ति अभियान एवं अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत झिंझरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस चौकी झिंझरी की टीम ने अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब का परिवहन कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 334 पाव देशी मसाला एवं प्लेन शराब कुल 60.01 लीटर और परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को जप्त किया गया है। दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को पुलिस चौकी झिंझरी के स्टाफ द्वारा क्षेत्र भ्रमण एवं अपराध पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक मेरून रंग की स्कूटी अवैध शराब लेकर कुआं गांव से गुलबारा बायपास होते हुए कटनी की ओर जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर गुलबारा बायपास रोड स्थित यात्री प्रतिक्षालय के पास घेराबंदी की। थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए हुलिए की स्कूटी आते दिखाई दी, जिसे रोककर तलाशी ली गई। स्कूटी चालक ने पूछताछ में अपना नाम मोनू उर्फ मनीष निषाद पिता चंद्रभान निषाद उम्र 19 वर्ष निवासी कुठला थाना के पीछे, पुरैनी बताया। स्कूटी की डिक्की की तलाशी लेने पर 100 पाव लाल मसाला देशी मंदिरा शराब एवं स्कूटी के आगे रखी सफेद-ऑरेंज बोरी में 234 पाव प्लेन देशी मंदिरा शराब बरामद की गई। कुल 60.01 लीटर शराब एवं स्कूटी क्र. MP21ZF1547 को जप्त किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह शराब कुआं गांव स्थित शराब दुकान के मैनेजर आलोक सिंह से लाई थी और उसे आगे बिक्री के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी मोनू उर्फ मनीष निषाद के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय कटनी में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया है।पुलिस चौकी झिंझरी के प्रभारी ने बताया कि नशे एवं अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब का निर्माण, परिवहन एवं बिक्री करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed