दि कॉलेज ऑफ़ लॉ एंड लीगल द्वारा मूट कोर्ट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

दि कॉलेज ऑफ़ लॉ एंड लीगल द्वारा मूट कोर्ट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

शहडोल। दि कॉलेज ऑफ़ लॉ एंड लीगल एड शहडोल (विधि महाविद्यालय) द्वारा 4 दिसंबर को मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मूट कोर्ट प्रतियोगिता में न्यायाधीश की भूमिका में वरिष्ट अधिवक्ता शिव कुमार नामदेव एवं प्रवीण सराफ रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन सहायक प्राध्यापक अश्विनी मिश्रा द्वारा किया गया। मूट कोर्ट प्रतियोगिता में छात्रों की सक्रिय सहभागिता रही, परिणाम की घोषणा वरिष्ट अधिवक्ता महेंद्र सराफ ने की।
ये रहे विजेता
प्रथम वर्ष के अभियोजन पक्ष से प्रथम स्थान पर श्रद्धा साहू एवं अचला राठौर की टीम रही, द्वितीय स्थान पर प्रियंका विश्वकर्मा, अंकिता गुप्ता  एवं लवली सिंह चौहान की टीम रही, तृतीय स्थान पर गेंदालाल  सूर्यवंशी की टीम रही। बचाव पक्ष से प्रथम स्थान पर आस्था तिवारी, राधा कुशवाहा और रौशनी सिंह की टीम रही, द्वितीय स्थान पर अनमोल बग्गा, प्रतिभा राठौर एवं खुसबू पनिका की टीम रही, तृतीय स्थान पर शिवम् त्रिपाठी की टीम रही। द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के अभियोजन पक्ष से प्रथम स्थान पर मोहित मंगलानी, मनोज कुमार पाव एवं सुयश पांडेय की टीम रही, द्वितीय स्थान  पर जया शुक्ला की टीम रही एवं तृतीय स्थान  पर आरती सिंह कँवर की टीम रही। बचाव पक्ष की ओर से प्रथम स्थान पर नेहा सोनी की टीम रही, द्वितीय स्थान पर रूचि मिश्रा, मिनाक्षी सराफ एवं जया शर्मा की टीम रही एवं तृतीय स्थान पर हसनैन नियाज़ी, शुभम यादव एवं मनोज कुमार की  टीम रही।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम में विशेष रूप से अशोक सराफ (रजिस्ट्रार, वरिष्ठ प्रो. वीरेन्द्र खरे, महेन्द्र सराफ, सी. बी. मिश्रा, सुमित त्रिपाठी, डॉ आनंद कुमार  द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष,  विद्या सागर यादव एवं गिरीश का महत्वपूर्ण  योगदान रहा। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन रजिस्ट्रार अशोक सराफ द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed