बरहा गांव में तालाब में नहाते समय मां-बेटी की डूबने से मौत
(Anil Tiwari)
शहडोल। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के बरहा गांव में सोमवार दोपहर को अमृत सरोवर तालाब में नहाते समय मां और बेटी की मौत ने पूरे गांव में शोक का माहौल पैदा कर दिया। घटना उस समय हुई जब तरनूम खान अपनी 13 वर्षीय बेटी आशिया खान के साथ तालाब में नहा रही थीं।
पुलिस के अनुसार, आशिया अचानक गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। बेटी को बचाने के लिए मां तरनूम भी पानी में कूदी, लेकिन उन्हें तुरंत बाहर निकाला गया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान तरनूम की मृत्यु हो गई, जबकि बेटी आशिया का शव तालाब से बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आशिया अपनी मां के साथ नानी के घर बरहा आई थी और तालाब में नहाने गई थी। गोहपारू पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। इस घटना ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है, क्योंकि बेटी को बचाने के प्रयास में मां भी डूब गई।