शिकायत मिलते ही दिव्यांग महिला की मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल में कराया सुधार
शिकायत मिलते ही दिव्यांग महिला की मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल में कराया सुधार
कटनी। दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने सहित उनकी छोटी सी छोटी समस्याओं को त्वरित रूप से हल करने प्रयास किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में एक दिव्यांग महिला को प्रदत्त मोटराइज्ड ट्राई साइकिल में आई खराबी के संज्ञान में आते ही कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसमें तत्काल सुधार कराते दिव्यांग महिला को राहत पहुंचाई गई। बजरंग नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी दिव्यांग संगीता कोरी पति पूरनलाल कोरी ने विगत दिवस शासन द्वारा प्रदत्त मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल के चार्जर खराब होने संबंधी शिकायत कलेक्टर श्री प्रसाद से की थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल उसे नवीन चार्जर उपलब्ध कराया गया। लेकिन नवीन चार्जर से भी ट्राइसाइकिल चार्ज न होने की स्थिति में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग को उक्त ट्राइसाइकिल में सुधार कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में स्थानीय मैकेनिक की मदद से उक्त ट्राइसाइकिल का चेकअप कराया गया। जिसमें बैटरी खराब पाई गई और कटनी में नवीन बैटरी उपलब्ध न होने की दशा में जबलपुर से नवीन बैटरी मंगाकर मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल में सुधार करा कर आवेदिका को कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सौंपी गई।