MP Board Result 2025 Katni Live Update: एमपी बोर्ड 12वीं जीव विज्ञान में शानवीं द्विवेदी ने प्रथम और प्राकृत तिवारी ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान,मध्यप्रदेश में मिला चौथा और आठवा स्थान

MP Board Result 2025 Katni Live Update: एमपी बोर्ड 12वीं जीव विज्ञान में शानवीं द्विवेदी ने प्रथम और प्राकृत तिवारी ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान,मध्यप्रदेश में मिला चौथा और आठवा स्थान
कटनी।। मेरिट सूची में नाम दर्ज करा के, कोई छात्र जब अपने जिले और स्कूल का नाम रोशन करता है तों यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत विकास को दर्शाती है, बल्कि उनकी मेहनत और लगन को भी प्रदर्शित करती है। मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो छात्रों को उच्च शिक्षा और करियर के बेहतर अवसरों के लिए तैयार करता है। इसी तरह से कटनी के तिलक राष्ट्रीय विद्यालय में कक्षा 12वीं के विषय जीव विज्ञान के एक छात्र एक छात्रा ने
मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया हैं. उनके इस प्राप्त स्थान ने दोनों छात्रों का आत्म-विश्वास बढ़ाया हैं और उन्हें अपनी क्षमताओं पर भरोसा दिलाया हैं.दोनों छात्रों ने मेरिट सूची में नाम दर्ज करा के अपने परिवार, स्कूल और समुदाय में सामाजिक मान्यता प्राप्त कर जिले और स्कूल का नाम रोशन किया हैं। यह उनकी मेहनत और लगन का प्रमाण है, जो उन्हें भविष्य में सफलता के लिए तैयार करेंगी। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा मंगलवार, 6 मई 2025 को एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी (MP Board 10th 12th Result 2025 ) कर दिए गए हैं. एमपी 12वीं बोर्ड कक्षा 12वीं की छात्रा सानवी द्विवेदी पिता डॉ. राजीव द्विवेदी माता डॉ. श्रद्धा द्विवेदी निवासी, शासकीय जिला चिकित्सालय हॉस्पिटल लाइन,कक्षा:- 12वीं जीव विज्ञान, तिलक राष्ट्रीय स्कूल ने, मध्य प्रदेश की प्रवीण सूची में चौथा स्थान एवं जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इन्हे 500/480 मार्क प्राप्त कर 96 प्रतिशत प्राप्त किए हैं, छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। वही प्राकृत तिवारी पिता डॉ. रामपद तिवारी निवासी समदड़िया सिटी माधव नगर, कक्षा:- 12वीं जीव विज्ञान, तिलक राष्ट्रीय स्कूल, मध्य प्रदेश की प्रवीण सूची में आठवां स्थान एवं जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इन्हे 500/476 मार्क प्राप्त हुए हैं, इन्होने 95.2% अंक प्राप्त कर अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है.इस बार 12वीं बोर्ड का पास प्रतिशत 82.4 रहा, जबकि 10वीं का रिजल्ट 81.13 प्रतिशत है। मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक और 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. बोर्ड परीक्षा में लगभग 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। शिक्षकों और परिजनों ने परीक्षा के परिणामों को घोषित पर होनें दोनों सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. यह सफलता लक्ष्य के प्रति समर्पण, अथक परिश्रम और लगन का सुफल व प्रमाण है. नगर की प्रतिभाशाली बेटियों ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर अपने अभिभावकों, शिक्षकों के साथ जिले को गौरवान्वित किया है.।