कटनी के रेलवे विकास के लिए सांसद शर्मा की दिल्ली में मजबूत पैरवी,मिलेगी रेल विकास की रफ्तार? KATNI के रेलवे भविष्य पर केंद्रित सांसद शर्मा, स्टॉपेज से लेकर डीआरएम कार्यालय तक उठाई आवाज़,मिलेगा रेल विकास का बूस्ट?

कटनी के रेलवे विकास के लिए सांसद शर्मा की दिल्ली में मजबूत पैरवी,मिलेगी रेल विकास की रफ्तार? KATNI के रेलवे भविष्य पर केंद्रित सांसद शर्मा, स्टॉपेज से लेकर डीआरएम कार्यालय तक उठाई आवाज़,मिलेगा रेल विकास का बूस्ट?
कटनी। खजुराहो-कटनी संसदीय क्षेत्र में रेल यात्री सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और विस्तार को लेकर सांसद विष्णुदत्त शर्मा लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में सांसद शर्मा ने हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर कटनी और आस-पास के क्षेत्रों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। उन्होंने कटनी जिले के विकास और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक विस्तृत मांग पत्र भी रेल मंत्री को सौंपा।
सांसद शर्मा ने रेल मंत्री के समक्ष प्रमुख रूप से कटनी में डीआरएम डिवीजनल रेलवे मैनेजर उप कार्यालय की स्थापना की मांग रखी। उनका कहना था कि कटनी रेलवे का एक महत्वपूर्ण जंक्शन है और यहाँ से बड़ी संख्या में ट्रेनें गुजरती हैं, बावजूद इसके यहां प्रशासनिक स्तर की सुविधाएं सीमित हैं। डीआरएम उप कार्यालय की स्थापना से न केवल स्थानीय प्रशासनिक कार्यों में गति आएगी बल्कि यात्रियों की समस्याओं का त्वरित समाधान भी संभव हो सकेगा।
इसके साथ ही उन्होंने रेलवे वाशिंग पिट की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि कटनी में ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे उनकी सफाई व्यवस्था पर दबाव है। वाशिंग पिट के निर्माण से ट्रेनों की बेहतर साफ-सफाई और रखरखाव सुनिश्चित किया जा सकेगा।
ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए विशेष आग्रह
सांसद शर्मा ने कटनी स्टेशन पर विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग करते हुए यात्रियों की सुविधा का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने जिन ट्रेनों के ठहराव की मांग की, उनमें शामिल हैं:
छपरा एक्सप्रेस
CSMF-PNBE सुपरफास्ट एक्सप्रेस
अमृत भारत एक्सप्रेस
प्रयागराज दोरंतो एक्सप्रेस
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
AYC-RMM सुपरफास्ट एक्सप्रेस
गोदान एक्सप्रेस
इन ट्रेनों के स्टॉपेज से उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु और अन्य राज्यों से जुड़ाव रखने वाले यात्रियों को अत्यधिक लाभ होगा और क्षेत्रीय यातायात में सहूलियत बढ़ेगी।
खजुराहो-खैरहटा नवीन रेल लाइन का प्रस्ताव
भेंट के दौरान सांसद शर्मा ने खजुराहो से खैरहटा जंक्शन तक नवीन रेल लाइन निर्माण का प्रस्ताव भी दिया। यह रेल मार्ग धार्मिक, पर्यटन और व्यापारिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और इससे खजुराहो क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद शर्मा द्वारा रखी गई सभी मांगों को गंभीरता से सुना और रेलवे अधिकारियों को तुरंत परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्रीय जनहित से जुड़ी आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा।
कटनी क्षेत्र की रेल सुविधाओं के विकास को लेकर सांसद वीडी शर्मा की सक्रियता और दूरदर्शिता एक बार फिर स्पष्ट हुई है। डीआरएम कार्यालय, वाशिंग पिट, नई रेल लाइन और प्रमुख ट्रेनों के स्टॉपेज की मांगें क्षेत्र के विकास के नए द्वार खोल सकती हैं। रेलवे मंत्रालय से मिले सकारात्मक संकेतों से आने वाले समय में कटनी रेलवे स्टेशन एक सशक्त और आधुनिक जंक्शन के रूप में उभरने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।