सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने निषाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की नवनिर्मित बिल्डिंग का किया लोकार्पण
सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने निषाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की नवनिर्मित बिल्डिंग का किया लोकार्पण
कटनी।। दशहरा के पावन अवसर पर बुधवार को खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा एक करोड़ पाँच लाख रुपए की लागत से निर्मित निषाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की नई बिल्डिंग का लोकार्पण किया गया। सांसद श्री शर्मा ने फीता काटकर भवन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, वार्ड पार्षद एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती बीना बैनर्जी, डॉ. रमेश सोनी, सुभाष साहू, जयनारायण निषाद, सुरेंद्र गुप्ता, गोविंद चावला, सुमन राजू माखीजा, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।
सांसद बोले – शिक्षा से ही संवरता है भविष्य
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सांसद श्री शर्मा ने विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नवीन भवन छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण और सुविधायुक्त वातावरण उपलब्ध कराएगा। उन्होंने स्कूल में खेल मैदान के विकास, छात्रों को एनएसएस एवं एनसीसी में शामिल कराने हेतु शासन स्तर से पहल के निर्देश दिए।
सांसद ने कहा कि “हर छात्र की अलग-अलग विधाओं में रुचि होती है, शिक्षकों को चाहिए कि वे उन्हें उसी दिशा में मार्गदर्शन देकर व्यक्तित्व विकास पर जोर दें। छात्रों को बेहतर शिक्षा दिलाने में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।” इस अवसर पर उन्होंने छात्रा अंशिका पटेल को 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शासन द्वारा प्रदत्त स्कूटी की चाबी सौंपते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
महापौर ने कहा – शिक्षा है प्रगति की नींव
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि यह क्षण कटनीवासियों के लिए गर्व का विषय है। उनके संकल्प पत्र में शामिल सर्वसुविधायुक्त स्कूल भवन का आज लोकार्पण होना बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि “शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति और उज्ज्वल भविष्य की सशक्त नींव है। यह भवन केवल एक संरचना नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के सपनों को साकार करने का द्वार है।” महापौर ने मंच से सांसद श्री शर्मा को उनके जन्मदिन की बधाई दी और नगर को केंद्रीय विद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज जैसी सौगात दिलाने हेतु उनके प्रयासों पर आभार व्यक्त किया।
इन सुविधाओं से सुसज्जित है नया भवन
निषाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का नव निर्मित भवन जी+1 संरचना में तैयार किया गया है। इसमें आठ विशाल कक्ष, पर्याप्त गैलरी, उच्च गुणवत्ता वाले खिड़की-दरवाजे, आधुनिक लाइट फिटिंग, वेंटिलेशन की व्यवस्था तथा छात्र-छात्राओं के लिए पृथक शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का आरंभ माँ भारती के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात सांसद श्री शर्मा ने भवन का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की सराहना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, मातृशक्ति, स्थानीय नागरिक, छात्र-छात्राएं एवं शाला परिवार मौजूद रहा।